उत्तर प्रदेश Loan योजना:बिना बियाज़ लाखों का लोन ले

By | June 8, 2024

10 लाख बिना ब्याज लोन स्कीम/HDFC bank loan/business loan/loan kaise milega
क्या आप जानते हैं की घर बैठे आप मुख्यमंत्री ज्ञान उद्योग रोजगार योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं और जो भी आपका बिजनेस प्लान है। जो बिजनेस आप करना चाह रहे हो उसके लिए लोन ले सकते हो यह गांव में रहने वाले लोगों के लिए बहुत ही अच्छी अपॉर्चुनिटी है। अगर वह कुछ करना चाहते हैं आगे बढ़ना चाहते हैं और एक अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो उनके लिए यह योजना एक बहुत ही सुनहरा मौका है। तो हम आपको बताएंगे कि आप लोन के लिए आवेदन कैसे करें कौन-कौन सी सुविधाएं हैं संपूर्ण जानकारी हम आपको देंगे।

यह मुख्यमंत्री ग्राम उद्योग योजना भारत सरकार द्वारा संचालित है जिसके अंतर्गत ऋण आपको बैंकों के माध्यम से उपलब्ध होता है जिसमें मशीनरी मध्य जितना भी आपका होगा उसमें पूरे ब्याज की छूट मिलती है इस योजना का आवेदन आप घर बैठकर ऑनलाइन करा सकते हैं इसमें मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस भी है और सेवा उद्योग भी है दोनों तरीके के आवेदन आप अपने पोर्टल जो साइड है upkbi.gov.in इसके अंतर्गत या किसी सेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन डाल सकते हैं।

दस्तावेज़ क्या चाहिए ?

  • ग्राम प्रधान का प्रमाण पत्र जो की आप किस क्षेत्र में बिज़नस लगाना चाहते हैं।
  • आपका आधार कार्ड होगा ।
  • जाति सर्टिफिकेट।
  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट।
  • एजुकेशन प्रोफ ।

इस प्रक्रिया के ऑनलाइन होने के बाद आपका आवेदन संबंधित बैंक को जो भी आपने ऑप्शन में भरा हुआ है उस बैंक को भेज दिया जाता है।

उत्तर प्रदेश Loan योजना:बिना बियाज़ लाखों का लोन ले

लोन की सम्पूर्ण जानकारी।

जब आप इस लिंक पर जाएंगे जो ऊपर दिया हुआ है यूपी केबीआई डॉट gov.in लिंक पर क्लिक करने के बाद आप देखेंगे कि इससे संबंधित बहुत सारी जानकारी आपको मिलेगी यहां पर सब कुछ लिखा हुआ होगा कि कौन कौन से बिजनेस के लिए आपको लोन दिया जा सकता है यह सारी चीजें आप पढ़ सकते हैं इसमें एक फॉर्म दिया हुआ होगा जिसमें आपको अपने ग्राम प्रधान से साइन कराने हैं वहीं पर एक क्लिक आएगा जिसमें वह फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा।

| इसे बढ़ें: 7 Small Business Ideas

पब्लिक वर्क ऑफिस।

इसमें आपकी जो ब्याज की सुविधा है वह आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होती है और जो क्लेम बैंक से बनकर आता है वह ऑनलाइन बैंक खाते में ही सबमिट होता है।

लोन की समय सीमा ?

इसकी जो समय सीमा है वह 5 साल तक आप इसको रीपेमेंट कर सकते हैं 5 साल के लिए आप अपनी योजना का चयन कीजिए।

लोन का लाभ उठाएँ भैंस पालन और दूध उत्पाद:

दुधारू पशु दूध उत्पादन का भी एक ऑप्शन है यदि पशुपालन मैं इंटरेस्टेड कोई व्यक्ति है तो वह इस योजना का लाभ उठा सकता है भैंस उत्पादन योजना में कुछ प्रोडक्ट भी आएंगे जस्सी की मिट्टी या भगोना
जो आपने किया है उसका प्रॉपर आपको फायदा हो सके तो प्लीज इसका उत्पादन करें। जिससे आपको लाभ हो सके। जैसे कि पनीर का खोए का दूध का दही का इत्यादि। ₹10 लाख तक के लोन का इसमें प्रावधान है।

मधुमक्खी पालन वाले भी इस लोन का फायेदे लें ।

इस योजना के अंतर्गत मधुमक्खी पालन में भी आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। मधुमक्खी पालन के व्यवसाये ले लिए आप इस योजना से ₹10 लाख का लोन ले सकते हैं ।

| इसे भी पढ़ें : https://uslifstyle.com/पानी-बन-गया-संजीवनी-बूटी-।/

नॉनवेज के साथ कैसे नहीं कर सकते।

नेगेटिव सूची में यह कहा जा सकता है कि कोई ऐसा ढाबा नहीं कर सकते जहां पर मांस मदिरा का सेवन ना होता है और इसमें कुछ ऐसा नहीं होना चाहिए जो प्रदूषण से रिलेटेड हो दो तीन चीजों को छोड़कर लगभग सभी चीजों को आप इस योजना के अंतर्गत व्यवसाय उत्पादन शुरू कर सकते हैं इसके अंतर्गत मैन्युफैक्चरिंग उद्योग भी शुरू किया जा सकता है।

भारत के किस हिस्से में चल रही है यह योजना ?

यह स्कीम उत्तर प्रदेश सरकार की है इस योजना को हम ग्राम उद्योग बोर्ड की तरफ से के माध्यम से संचालित है इसके लिए जो इसकी आवेदन होगी ग्राम उद्योग के द्वारा आपके पूरे यूपी में कहीं पर भी जो भी जनपद कार्यालय हैं वहां पर संपर्क कर सकते हैं।

इसमें मेन चीज यह है कि जैसे आपने ऑनलाइन आवेदन सम्मेट किया है तो उसमें जो आप का प्रॉपर वे एप्लीकेशन वह आएगा तो आप रहने वाले यूपी में कहीं के भी हो सकते हैं पर जो अपनी इकाई करेंगे वह ग्रामीण क्षेत्र से होना ही आवश्यक है यानी कि पूरे तरीके से आप अपनी इकाई को ग्रामीण क्षेत्र में स्टैब्लिश करेंगे। और उसका जो मार्केटिंग पॉइंट होगा वह आप शहर में भले ही बना लीजिए लेकिन उत्पादन जो सेंटर होगा जहां पर इकाई लग सकती है वह एरिया ग्रामीण क्षेत्र में आना चाहिए।

इस योजना का यह टारगेट है की इकाई यानी आप जो बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं वह बिजनेस गांव में होना चाहिए गांव के लोगों को रोजगार मिलना चाहिए

क्या आवेदन होने के बाद लोन हो सकता है रिजेक्ट ?

जो भी एप्लीकेशन ऑफ डालते हैं आप यह सोच कर चलो कि अब वह काम आपको करना है फॉर एग्जांपल आपने किसी स्टील फर्नीचर का काम शुरू किया जो प्रोजेक्ट आपका 500000 या 1000000 का है उसमें कितनी मशीनरी आती है किस मशीनरी में जो आइटम है वह कितने अमाउंट के हैं यह कोटेशन आप किसी भी रजिस्टर और फर्म से बनवा लीजिए।
थोड़ा प्राइमरी आप ज्ञान ले लीजिए उसके आधार पर जब बैंक के पास आप जाएं तो अपनी बात को रख सके अगर आप बैंक में अपनी बात रखने में सक्षम है तो हम एक मीटिंग में या किसी बैंक से संपर्क करके आपके सहयोग के लिए तत्पर हो। और उम्मीद है कि आप को इसका लाभ मिलेगा।

क्या प्रार्थी अपनी पसंद के बैंक को चुन सकते हैं ?

कोई भी जो एप्लीकेशन आ रहा है उसमें राष्ट्रीय बैंक कोई भी ग्राम का ग्रामीण बैंक और जो भी आपके लोकल एरिया का बैंक आ रहा है सर्विस एरिया के बैंक का चयन करें और सर्विस एरिया नहीं है तो नियरेस्ट जो भी बैंक हो उसका चयन करें और सरकारी किसी भी बैंक का चयन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *