नमस्कार दोस्तों आज कल हर कोई अपना खुद का बिज़नस शुरू करना चाहता है |और अगर ऐसे में आप भी अपना बिज़नस स्टार्ट करने कि सोच रहे है |तो आज हम आपके लिए एक ऐसा बिज़नस आईडिया लेकर आये है |जिससे आप कम निवेस में काफी अच्छा मुनाफा कम सकते है | वो भी इको फ्रेंडली तरीके से –तो पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें |
Banana paper business \ How to start Banana Paper Making Business
आज हम बात करने वाले है BANANA PAPER BUSINESS के बारे में इस business कि पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें | दोस्तों भारत केले के उत्पादन में लगभग 14 मिल्लियन टन के वार्षिक उत्पादन के साथ दुनिया में सबसे आगे है | केले का प्लांट एक ऐसा प्लांट है जिसके सारे पार्ट का USE कुछ न कुछ बनाया जा सकता है |
केले के गुण
केले के डंठल में सेलयू लोज और नेचुरल फाईबर कि मात्र काफी ज्यादा होती है |इससे कई तरह के प्रोडक्ट्स बन सकते है आप इसी केले के डंठल के बेकार हिस्से से कागज ,टिसू पेपर ,नैपकिन ,क्लोथ्स जैसी चीजे बनाने का business शुरू कर सकते है |

TYPES of BANANA BUSINESS
1.केले के डंठल को मजदूरों कि हेल्प से फैक्ट्री लाना होगा | उसके लिए आप ट्रक या ट्रेक्टर के जरिये कच्चे माल को ट्रांसफर कर सकते है |
2. इसके बाद सभी डंठल को कटर machine के द्वारा दो हिस्सों में कटा जाता है | और उसके तनो को आपके या फिर मजदूरों कि हेल्प से निकला जाता है ||
3.और इसके बाद केले के रेशो को अलग अलग मशीनों से पास करके उसमे से फाईबर को निकला जाता है |
4.banana से निकलने वाले फाईबर को साइज़ के हिसाब से से छोटी और बड़ी रेशे को अलग अलग करके SUN LIGHT में सुखाया जाता है |
5.इसके बाद ये फाईबर रेशे आपके कागज या अन्य चीजे बनाने के लिए तैयार है |
6.अब paper बनाने कि प्रक्रिया के लिए रहसे को पंपिंग MACHINE में पकाकर INE में पकाकर बारीक़ गुदा (PALP ) जैसा तैयार कर ले |
7.इसके बाद पल्प को पानी से भरे टैंक में डालकर 7.इसके बाद पल्प को पानी से भरे टैंक में डालकर शीट बनाने कि प्रक्रिया होती है | इसके बाद उन्ही शीट पर दवाव डाल कर उन्हें शुखाने के लिए रहा जाता है |और इस तरह केले के रेशे से हैण्ड मेड paper तैयार होता है |
Raw Material & cost
केले से paper बनाने के लिए आवश्यक कच्चा माल इस business में आपको कच्चा माल में सबसे ज्यादा केले के डंठल कि जरूरत होगी | जिसे आप किसानो से बात करके खरीद सकते है |
केले के रेशे से paper बनाने कि मशीन ,केलें के फाईबर बनाए के लिए आप आटोमेटिक मशीन का use कर सकते है | यह मशीन 70,000 से 1,50,000 तक में आती है |

LOCATION
अब आपको फक्ट्री के लिए एक सही जगह का चुनाव करना होगा | जहाँ पर आपको कच्चा माल और मजदूर आसानी से मिल सकें |जहाँ आप शुचारू रूप से काम कर सकें | आप अपनी फक्ट्री किसी खेतो पर भी शुरू कर सकते है जहाँ पर आपको कच्चा माल आसानी \से मिल जायेगा | जिसमे आपका परिवाहन का खर्च कम आएगा | भारत केले के उत्पादन में विश्व में सबसे आगे वाले स्थान पर है | और यही कारण है कि यह पर इससे बनाने वाले उत्पादनों के लिए आपको कच्चा मॉल बहुत आराम से मिल जायेगा |
दूसरा यह कि इससे बनाने वाले सभी products सम्पूर्णता ,eco friendly और टिकाऊ है | और इससे ज्यादा से ज्यादा पेड़ो को काटने से बचाया जा सकता है |इस business से ना सिर्फ आप आपनी अच्छी कमाई कर सकते है बल्कि आपके साथ जुड़ने 6.वाले लोगो को भी एक अच्छा काम और दाम दोनों मिलेगा |

Read More-
Sarkari Yojana: प्रधान मंत्री अटल पेंशन योजना
चुनाव करें कि किस तरह का प्रोडक्ट बनाना चाहते है जैसे कि –
Crockery
Bottles
Window-pane etc.
License or registration
किसी काम को शुरू करने से पहले आपको लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन करवाना होगा |इस business के लिए जरूरी लाइसेंस –
OBTAIN TRADE LICENSE FROM MUNICIPAL AUTHORITY
APPLY FOR MSME UDYOG AADHAAR REGISTRATION
OBTAIN NOC FROM POLLUTION CONTROL BOARD
GST REGISTRATION
REGISTER YOUR BRAND NAME WITH TRADEMARK
OBTAIN FACTORY LICENSE
Read More
Small Business Ideas: महंगाई मैं इस स्माल बिज़नस से कमा सकते हो 1 लाख तक
Small Business Idea: यह बिज़नस ना ही कभी रुका था ना ही कभी रुकेगा और देगा मोटी कमाई। आज ही सुरू करें
आर्टिकल को पूरा पढने के लिए धन्यबाद इससे रिलेटेड और जानकारी के लिए comment करें | और SMALL business IDEAS के लिए WEBSITE पर VISIT करें |
Pingback: भारत के चार धाम – uslifstyle.com
Pingback: How to start successful blogging with 10 simple steps - uslifstyle.com
Pingback: गोबर से पेंट का Business लोगों को दे रहा है लाखों की Income - uslifstyle.com