गोबर से पेंट का Business लोगों को दे रहा है लाखों की Income

By | June 17, 2024

अब हुआ Business करना आसान वो भी कम लागत में| क्या आप जानते हो कि पेंट कैसे बनता है और क्या आप जानते हो कि गोबर के क्या क्या इस्तमाल हैं | पुराने समय जिस समय कच्चे घर हुआ करते थे लोग गोबर से दीवारों पर गोबर से पुताई किया करते थे| जिस्से जीवर सुंदर दिखती थी और दीवार ठंडी भी रहती थी | घरों में चोका भी गोबर से किया करते थे |

ये तो हो क्या पुराने समय कि बात| उसके बाद फिर अविष्कार हुआ गोबर गैस का जिसमे गोबर से गैस बनाई जाती थी | जिसमें गोबर को 1 कंटेनर में भर के और कुछ केमिकल डालकर सड़ा दिया जाता है और कुछ  समय तक उसको बंद रखा जाता है जिससे गोबर गैस का निर्माण होता है और वही गैस घर में चूले पर  रोटी बनाने के काम आता है इस तरह से हम देख पाए कि यह था गोबर का दूसरा आविष्कार पर अब हम जानते हैं कि कैसे गोबर से पेंट बनाकर आप एक अच्छा बिजनेस कर सकते हो और लाखों कमा सकते हो.

पेंट बनाने का बिजनेस शहर की वजह गांव में काफी जोरों से चल रहा है और गांव में रहकर भी इस इस बिजनेस को करके लाखों कमा रहे हैं यह बिजनेस शहर की बजाय गांव में करना आसान होता है क्योंकि वहां पर गोबर आसानी से और अच्छी मात्रा में मिल जाता है शहरों में गोबर को इंपोर्ट करना पड़ता है और उसके लिए पैसे भी देने पड़ते हैं क्योंकि शहरों में पशुपालन मुश्किल होता है और गांव में पशु हर घर में होते हैं और उसी के गोबर का इस्तेमाल करके वह पेंट बनाते हैं और बिजनेस करते हैं

तो चलो हम देखते हैं गोबर से पेंट बनाने के लिए क्या-क्या मशीनरी चाहिए होती हैं और कितने तरह के केमिकल की जरूरत होती है और यह कितना समय लेता है बनने में और आपको इससे कितना मुनाफा हो सकता है

पेंट बनाने का प्रोसेस

पेंट बनाने का सबसे पहले प्रक्रिया cmc है

cmc प्रक्रिया में कौन-कौन सी मशीन आती हैं

  1. गजेटेड मशीन
  2. बॉयलर  मशीन
  3. ब्लीचिंग टैंक
  4. रेफिनिंग मशीन

इसे बनाने का प्रोसेस पूरे 1 दिन का होता है cmc बनाने के लिए हमें गजेटेड मशीन का इस्तेमाल करना जिसमें गोबर को 1 कंटेनर में भर के और कुछ केमिकल डालकर सड़ा दिया जाता है और कुछ  समय तक उसको बंद रखा जाता है जिससे गोबर गैस का निर्माण होता है और वही गैस घर में चूले पर  रोटी बनाने के काम आता है इस तरह से हम देख पाए कि यह था गोबर का दूसरा आविष्कार पर अब हम जानते हैं कि कैसे गोबर से पेंट बनाकर आप एक अच्छा बिजनेस कर सकते हो और लाखों कमा सकते हो.

cmc बनाने का समय

यह (cmc ) बनाने का प्रोसेस पूरे 1 दिन का होता है cmc बनाने के लिए हमें गजेटेड मशीन का इस्तेमाल करना पड़ता है जिसमें हम गोबर और पानी को मिक्स करते हैं गजेटेड मशीन में गोबर की पिसाई होती है और पिटाई होने के बाद उसको ब्लीचिंग टैंक में पंप के सहारे से डाल दिया जाता है. जो ब्लीचिंग टैंक में आता है गोबर के घिसाई होने के बाद उसे सैलरी बोलते हैं फिर ब्लीचिंग टैंक में उस सैलरी में दो प्रकार के केमिकल डाले जाते हैं और उसको 90 के टेंपरेचर पर हिट किया जाता है पड़ता है जिसमें हम गोबर और पानी को मिक्स करते हैं गजेटेड मशीन में गोबर की पिसाई होती है |

पिसाई होने के बाद उसको ब्लीचिंग टैंक में पंप के सहारे से डाल दिया जाता है. जो ब्लीचिंग टैंक में आता है गोबर के घिसाई होने के बाद उसे सैलरी बोलते हैं फिर ब्लीचिंग टैंक में उस सैलरी में दो प्रकार के केमिकल डाले जाते हैं और फिर उसे 1 घंटे के लिए ब्लीचिंग टैंक में मिक्स किया जाता है और मिक्स होने के बाद उसे ठंडा होने के लिए 12 घंटे के लिए छोड़ देते हैं|

कितना cnc तयार होगा

100 किलो गोबर और 100 लीटर पानी को बॉयलर में हिट करने के बाद 130 क सैलरी बनता है जब यह सैलरी 12 घंटे बाद ठंडा हो जाता है तो इसे छान लिया जाता है जानकार जो स्लेटी निकलता है उसे पेंट बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और जो मोटा बुरादा जो  निकलता है उससे पुट्टी भी बनाई जा सकती है.

गोबर से पेंट बनाने की प्रक्रिया में कुछ भी बेस्ट नहीं जाता जिससे मैं अच्छी  इनकम मिल जाती है फिर निकली हुई सैलरी में केमिकल मिलाकर और गम गोंड मिलकर उसे 1 घंटे के लिए मिलाया जाता है गोंद गोबर के पेट को दीवार पर चिपकाने का काम करता है जिससे उसे अच्छे मजबूती मिलती है. इस प्रकार से आप एक अच्छी क्वालिटी का पेट तैयार कर सकते हैं और इसमें आप अलग-अलग रंग मिलाकर अलग-अलग रंग के पेंट या डिस्टेंपर बना सकते हैं अब देखते हैं इसके क्या लाभ हैं

Read More-

Night Pub & Clubs in Noida

एक ऐसा बिज़नस आईडिया जिसमे आप कम निवेस करके ज्यादा मुनाफा कमा सकते है |

गोबर के पेट के लाभ

  1. यह गर्मियों में ठंडा रहता है और सर्दियों में गर्म रहता है
  2. यह एंटीबैक्टीरियल होता है जो किसी प्रकार का नुकसान नहीं देती

अगली पोस्ट में हम आपको इसके सभी केमिकलों के नाम और मशीन का अच्छी तरह से उपयोग बताएंगे | तो पूरी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर आकर देखते रहिए हम आपके लिए हमेशा अच्छे-अच्छे बिजनेस आइडिया देने की कोशिश करते रहते हैं

3 thoughts on “गोबर से पेंट का Business लोगों को दे रहा है लाखों की Income

  1. Pingback: भारत के चार धाम – uslifstyle.com

  2. Pingback: How to start successful blogging with 10 simple steps – uslifstyle.com

  3. Pingback: Small Business Idea: 11000 लगाकर 45000 हर महीना कमाओ। - uslifstyle.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *