Business Idea:इस बिज़नस से 5 लाख तक का प्रॉफ़िट कमाओ।

By | June 2, 2024

अगर आप एक इंटीरियर डिजाइनर हैं और अपनी खुद का इंटीरियर डिजाइनिंग या फिर इंटीरियर कॉन्ट्रैक्ट बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो उस के लिए 3 Fundamental Steps हैं।

Potential: सबसे पहले यह जान लो इंटीरियर के बिजनेस में पोटेंशियल बहुत है। ऐसा क्यों है यह भी आपको समझते है इंटीरियर डिजाइनिंग का जो कोड है वह है अपग्रेड। यदि हम अच्छे घर में रहना चाहते हैं अच्छे ऑफिस में काम करना चाहते हैं। अच्छे कपड़े पहन के अच्छा दिखना चाहते हैं। तो Human beings की यह टेंडेंसी है कि वह हमेशा अपग्रेड होना चाहते हैं।

इंटीरियर डिजाइनिंग बिजनेस एसोसिएटेड है अपग्रेड से । तो जब तक इस पृथ्वी पर अपग्रेडेशन का काम चलता रहेगा तब तक इंटीरियर डिजाइनिंग का काम भी चलता रहेगा। तो भाई लोगों मार्केट में पोटेंशियल बहुत है। अगर मगर किंतु परंतु चैलेंज यह है कि कोई भी क्लाइंट अपना प्रोजेक्ट डिजाइन नए इंटीरियर के हाथ में नहीं देना चाहता। सभी क्लाइंट चाहते हैं कि एक्सपीरियंस इंटीरियर डिजाइनर अपना काम करवाना चाहते हैं।

अगर आप अपना नया बिजनेस शुरू करेंगे तो आपको कैसे काम मिलेगा। चलिए इसको समझते हैं 3 स्टेप से।

Foundation : अगर इमारत बड़ी खड़ी करनी है तो नींव भी मजबूत डालनी होगी। इसी तरह से अगर आपको एक अच्छा इंटीरियर डिजाइनर बिजनेस क्रिएट करना है तो उसकी फाउंडेशन भी आपको बहुत स्ट्रांग बनानी होगी और बहुत पहले से ही महनत करनी होगी फाउंडेशन सॉलिड करने के लिए है। इसके लिए हमारे पास 4 स्टेप्स हैं।

  • Get yourself Enrolled in Interior Design Course : आप अच्छी सी जगह से ग्रेजुएट टाइप वाला इंटीरियर डिजाइन कोर्स करें । जब आपकी Study Qualification अच्छी होगी। जो आपको यह बिजनेस शुरू करने में बहुत बहुत मदद करेगा।
  • Do Internship : दूसरा सेट आप एक अच्छे से ऑफिस में इंटर्नशिप कीजिए और उसको थोड़े लंबे पीरियड के लिए कीजिए 1 महीने 2 महीने 3 महीने के लिए नहीं कम से कम पूरे साल भर के लिए और साल भर के बाद टाइप नंबर 3।
  • Get Job Get Experience : अच्छी जॉब करें और अच्छा एक्सपीरियंस लें कम से कम 3 से 5 साल के लिए।
  • Find a Mentor : सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट है कि आपको अपने लिए एक अच्छा मेंटोर ढूंढना है। वह आपके बॉस हो सकते हैं। आपके कॉलेज के कुछ सीनियर हो सकते हैं । इस बात का ध्यान रखें कि जो काम आप करना चाहते हैं उसको वह मेंटोर अचीव कर चुका हो। तभी आप उसको अपना मेंटोर बनाइए। यह है फाउंडेशन के 4 स्टेप और यह बहुत Important हैं।

Startup :

स्टार्टअप की बात करें तो यहां पर 90% लोग फेल हो जाते हैं क्योंकि उन्होंने इंटीरियर डिजाइनिंग की है। बिजनेस मैनेजमेंट नहीं। वह अपने टारगेट कस्टमर्स को नहीं ढूंढ पाते और अपनी यूएसपी क्रिएट नहीं कर पाते और अपनी प्रोडक्ट और सर्विस इसको तीन हिस्सों में नहीं बांट पाते नतीजा।

  • No Sales : केवल खर्चा ही खर्चा ।बी नेगेटिव यानी बिजनेस को लेकर नेगेटिव हो जाते हैं और जॉब की तरफ फेस कर लेते हैं।

तो अगर आप अपने लिए प्रॉफिटेबल इंटीरियर डिजाइनिंग बिजनेस क्रिएट करना चाहते हैं आपको पूरा ब्लॉक पढ़ना होगा। जिसमें हम आपको सब कुछ बता रहे हैं कि कैसे आप अपने बिजनेस की प्लानिंग करते हैं कैसे अपने कंपटीटरस को मात दे सकते हैं। कैसे मार्केटिंग फ़ाइनल बना सकते हैं और कैसे दे दनादन सेल कर सकते हैं और इसके साथ हम आपको सिखाते हैं कि कैसे BOQ एंड एस्टीमेट क्रिएट कर सकते हैं और कैसे टीम बनाकर अपने काम को एक्सटेंड कर सकते हैं। यदि आप सारे काम प्लानिंग के साथ करते हैं तो आपका प्रॉफिट महीने के 500000 तक हो सकता है।

Be in the game :

यह तीसरा मेजर पॉइंट है जो बहुत इंपॉर्टेंट है चलिए इसको गहराई से समझते हैं जब भी आप इंटीरियर डिजाइनिंग बिजनेस शुरू करें। तो अपने आप को उस बिजनेस के लिए 3 साल जरूर दें । 3 साल उस बिजनेस में जरूर रहे उससे पहले Quit ना करें। इसको हम इस बात से भी समझ सकते हैं कि जब हम जिम जॉइन करते हैं तो पहले ही साल में बहुत अच्छी बॉडी नहीं बन जाती लेकिन हम उसको लगातार करते हैं। तो हमारी मसल और हमारी बॉडी एक Next लेवल पर जा सकती है। इसी तरीके से इंटीरियर डिजाइनिंग बिजनेस अगर आप कर रहे हैं तो पहले इसकी मसल बनानी पड़ेगी। मार्केटिंग की मसल्स बनानी पड़ेगी , सेल्स की मसल्स बनानी पड़ेगी और प्रोजेक्ट डिलीवरी । यह सारे काम चुटकी बजाकर नहीं हो जाएंगे सब में टाइम लगेगा। आप अपने आप को 3 साल तक उस बिजनेस में जरूर रखेंगे।

| इसे भी पढ़ें : किसमिस के 7 अनोखे फायेदे

| इसे भी पढ़ें : भीगे बादाम के 8 अनसुने अनोखे फायेदे

VCP मीन्स ( V- visibility ) , ( C-credibility ) , ( P-profitability )

पहले साल आप अपने बिजनेस में विजिबिलिटी स्टैंड करेंगे। बहुत सारी ऐड और मार्केटिंग करेंगे ताकि लोग पहचान जाए आप यह काम कर सकते हैं और आपके पास कुछ प्रोजेक्ट आ जाएंगे।क्रिएटिविलिटी तब होगी जब आप पर लोग विश्वास करना शुरू कर देंगे और क्लाइंट आपको आगे रिकमेंड डेट करने लग जाएंगे।यह होगा तीसरा साल प्रॉफिटेबिलिटी जब एक क्लाइंट आपको दूसरे क्लाइंट देंगे तभी आपकी बिजनेस में असली Profite देगा।

One thought on “Business Idea:इस बिज़नस से 5 लाख तक का प्रॉफ़िट कमाओ।

  1. Pingback: Small business idea:छोटा सा बिजनेस आपको कमा कर देगा लाखों। गाँव और शहर सब जगह चलेगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *