Business Idea : नौकरी छोड़ दो यह बिज़नस करो ओर हर महीने 360000 आराम से कमाओ।

By | June 2, 2024

यह कारोबार दूसरे कारोबार की तरह नहीं होता है । यह कारोबार सुनने में जितना सरल लगता है । उतना सरल बिल्कुल भी नहीं है । इस कारोबार को सही तरह से चलाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है । इसलिए अगर आप इस कारोबार को शुरू करने का विचार कर रहे हैं । तो आप हमारी यह आर्टिकल जरूर पढ़ें । इस आर्टिकल में आज हम आपको बताने वाले हैं । कि इस कारोबार को शुरू करने में किन-किन चीजों का ध्यान रखने की बहुत जरूरत पड़ती है ? कैसे आप इस कारोबार को सही तरह से चला सकते हैं? लेकिन इन सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है  ।कि इस बिजनेस की हमारे देश में क्या स्थिति है ? और इसके जरिए आप कितना मुनाफा कमा सकते हैं?

 देश में डेयरी फार्म की मांग और इससे जुड़े प्रॉफिट।

इस बिजनेस को आप छोटे मध्य और बड़े पैमाने पर भी शुरू कर सकते हैं । अगर आपके पास ज्यादा संख्या में भैसें और गाय खरीदने के लिए पैसे नहीं है । तो आप केवल 4 भैसों को रखकर भी यह बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। लेकिन यह याद रखें कि जितना ज्यादा दूध आपको इन भैसों से मिलेगा उतना ज्यादा ही आपको मुनाफा होगा । यानी अगर आप चार भैसें रखते हैं। तो आप का मुनाफा तो होगा ही मगर ज्यादा नहीं । भैसें  या गायों की संख्या ज्यादा बढ़ जाती है। तो आप का लाभ भी बढ़ेगा।

 बड़े पैमाने पर डेरी फॉर्म का बिजनेस खोलना।

इस तरह की डेरी फॉर्म खोलने के लिए आपको भी 20 लाख रुपए तक लगाने पढ़ सकते हैं । इस डेरी में आपको कम से कम 30 भैसों  को रखना होगा। वही अगर आपको एक भैंस दिन का 10 लीटर दूध देती है । तो 30 भैसों  के हिसाब से आपको 3 दिन का 300 लीटर दूध बेचने के लिए मिल जाएगा । वही आप इस दूध को अगर ₹40 प्रति लीटर के हिसाब से बेचते हैं। तो आपको दिन का ₹12000 का मुनाफा होगा। वही यह सालो महीने के हिसाब से 360000 का मुनाफा होगा । वहीं इन आंकड़ों के हिसाब से आप अंदाजा लगा सकते हैं। कि आप कितना मुनाफा कमा सकते हैं।

 भैंस या गाय खरीदते समय ध्यान रखने वाली कुछ बातें।

दुनिया भर में भैसें या गाय की कोई तरह की नस्लें देखने को मिलती है । और हर नस्ले की तहत अलग-अलग मात्रा में दूध दिया करती है । इसलिए अपने बिजनेस के लिए केवल उन्हीं भैसों को  खरीदें । जो कि आपके बिजनेस के लिए फायदेमंद है।

 भैंस और गायों को देने वाला खाना।

अगर आप उम्मीद करते हैं। कि आप की भैंस या गाय आपको अच्छा खासा दूध दे । तो आपको उस हिसाब से अपनी भैंस को खाने देना होगा। किसी भी भैंस या गाय के दूध देने की क्षमता इस बात पर निर्भर करती है । कि वह किस तरह का खाना खाती है। इसलिए भेसो के खाने का आपको अच्छा खासा ध्यान रखना होगा ।

बिजनेस शुरू करने का तरीका।

इस बिजनेस को करने के दो तरीके हैं। पहले तरीके यह है कि आप दूध को किसी कंपनी को बेच सकते हैं । ऐसी कई सारी कंपनियां हमारे देश में है। जो कि दूध वालों से रोजाना उनका दूध खरीदती है । वही दूसरे तरीके या है कि  आप अपनी कंपनी खोलकर दूध को बाजार में सीधे तौर पर बेच सकते हैं । हालांकि अपनी कंपनी खोलने के लिए आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी होगी । लेकिन एक बार अपनी कंपनी चलने लगेगी । तो आपको लाभ भी बहुत अच्छा होगा । इतना ही नहीं कि कंपनी शुरू करके आप दूध से बने वाले अन्य उत्पादों को भी बेच सकते हैं। जैसे कि दूध ,दही ,पनीर, मक्खन  जैसे उत्पादों को भी हम अपनी कंपनी में बेच सकते हैं।

| इसे भी पढ़ें : किसमिस के 7 अनोखे फायेदे

 पैकिंग और बॉक्स की जरूरत।

अगर आप अपनी कंपनी के जरिए दूध को बेचते हैं । तो आपको दूध बेचने के लिए पैकेट बनवाने होंगे। दूध के इन पैकेट पर आपको अपनी कंपनी की जानकारी भी देनी होगी । और दूध किस दिन पैक किया गया है। इसकी जानकारी भी पैकेट पर देनी होगी।

अपने बिजनेस का प्रमोशन करना।

अपनी कंपनी के नाम का प्रचार करना काफी जरूरी है । ताकि लोगों को पता लग सके कि इस नाम की कोई कंपनी मौजूद है। कंपनी का प्रचार करने में लोगों में आपके द्वारा बनाए गए सामान की जानकारी पहुंचेगी । जैसे कि आपके बिजनेस को लाभ होगा।

One thought on “Business Idea : नौकरी छोड़ दो यह बिज़नस करो ओर हर महीने 360000 आराम से कमाओ।

  1. Pingback: Small Business Idea:एक और कभी ना ख़तम होने वाला धमाकेदार बिज़नस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *