यह एक ऐसा स्टेशनरी प्रोडक्ट है। जिसका इस्तेमाल आज हर कोई करता है। जैसे कि स्कूल, कॉलेज, ऑफिस जैसी बहुत सी जगह पर किया जाता है। और नोटबुक किसी एक तरह की नहीं होती यह काम के हिसाब से होती है।यह एक ऐसा प्रोडक्ट है। जो हर व्यक्ति के जीवन में उपयोग में आता है । यह स्टूडेंट मतलब बच्चों के सबसे ज्यादा काम आती है । उसके बाद हिसाब किताब करने के लिए और पर्सनल डाटा का नोट करने के लिए नोटबुक का उपयोग किया जाता है यह आपके काम पर डिपेंड करता है। कि आपको किस तरह की नोटबुक चाहिए।इतनी ज्यादा इस्तेमाल होने के कारण आज नोटबुक की बहुत ज्यादा डिमांड है । और इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है। और आज नोटबुक का बहुत ही बड़े लेवल पर बिजनेस किया जा सकता है।
नोटबुक बिजनेस का मार्केट स्कोप को क्या है?
नोटबुक बहुत सी जगह से इस्त्मल की जाती है । पर यह बनती कहां पर है । और कैसे इसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं।
चाहे कोई स्टूडेंट हो ,ऑफिस में काम करने वाला, या फिर कोई बिजनेस पर्सन हर किसी को नोटबुक की जरूरत होती है और एक बात यह है अभी य हर किसी को नोटबुक की जरूरत होती है। और एक बात यह है । की बिजनेस को शुरू करने में बहुत ही कम पैसे लगते हैं । और कम पैसे लगाकर अच्छा खा से पैसे कमा सकते हो तो जो भी नोटबुक बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहता है वह आसानी से शंकर सकता है।
क्या नोटबुक बनाने का बिजनेस चलेगा?
आज लोग ज्ञान के प्रति आती जागरूक हो चुके हैं। साथ ही आज हर इंसान के लिए शिक्षा के रास्ते खुल चुके हैं। स्कूल और कार्यालयों की संख्या भी बढ़ रही है।यह 100% चलने वाला बिज़नस है।

कितनी प्रकार की पुस्तके होती हैं?
जो हमारे देश में विद्यार्थियों की संख्या अधिक है वहीं उनके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली पुस्तक की नई भी बहुत अंतर है जितने अधिक बच्चे उतनी ही तरह की मांग।नोटबुक बनाने का बिजनेस घर से भी शुरू किया जा सकता है। या आप इसके लिए जगह बैंक में भी ले सकते हैं। आप अपने इस बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन जरूर करा लें।पहले के जमाने में मशीन नहीं हुआ करती थी तब नोटबुक को हाथों से बनाया जाता था लेकिन अब इसके लिए मशीन उपलब्ध है। आपको यह मशीन खरीदनी पड़ेगी।इसके बाद आपको नोटबुक बनाने के लिए रो मटेरियल की जरूरत पड़ेगी। जहां तक बिजली कनेक्शन की भी बात है । आप घरों में यूज होने वाली कनेक्शन से भी इन मशीनों को चला सकते है।
नोटबुक बनाने के लिए Row Material की आवश्यकता पड़ेगी।
सबसे पहले आपको अपनी नोटबुक के लिए अच्छा सा कवर पेज तैयार करवाना पड़ेगा कवर पेज के लिए आपको गत्ते की जरूरत पड़ेगी । जिसकी कीमत ₹1 होती है । उसके बाद आपको कागज की जरूरत पड़ेगी उसकी कीमत ₹62 किलो होती है।यदि आप अपने बिजनेस को बड़े स्तर पर करना चाहते हैं । तो आपको छुपाई करने की कवर स्वीट सिलाई करने के लिए धागा कंपनी सिलाई का तार और किसी की भी आवश्यकता होगी।
नोटबुक कैसे बनाएं?
सबसे पहले नोटबुक के कवर को तैयार करें । आप नोटबुक का जितना लंबाई चौड़ाई ले रहे हो। उसको उसी शेप में तैयार कर ले। इसके बाद आपको कागज को तैयार करना होगा । आप जितने कागज की नोट बुक बना रहे हैं। उतने कागज निकालकर कवर के साथ रखे और उसके बाद कंवर और पेपर को मशीन की सहायता से पिन कर ले।अब इसके बाद इसे मशीन पर ले जाएं और इसकी फर्निशिंग करें कृष्ण करने के बाद एक साथ हो जाए मतलब नोटबुक रिफिनिशिंग करके उसके पेट 1 साल हो जाए और नोटबुक अच्छे से तैयार हो जाए।
| इसे भी पढ़ें : नौकरी छोड़ दो यह बिज़नस करो ओर हर महीने 360000 आराम से कमाओ।
नोटबुक को बाजार में कैसे बेचे?
नोटबुक आजकल हर छोटी से लेकर बड़ी स्टेशनरी और किराने की दुकान पर मिलने वाली चीज है । जो सबसे पहले आपको हर छोटी बड़ी स्टेशन किराने की दुकान के साथ संपर्क करना होगा। चाहे वह दुकान किसी गांव में हो या फिर किसी शहर में हो उन दुकानों तक अपनी नोटबुक को पहुंचाना होगा उसके लिए आपको दुकानदार को डिस्काउंट का लालच देकर अपनी नोटबुक उसकी दुकान पर बैठने को तैयार करना।नोटबुक को ज्यादा से ज्यादा बेचने के लिए आप कॉलेज और कोचिंग सेंटेंस में जाकर विद्यार्थी को डिस्काउंट देकर अपनी नोटबुक भेज सकते हैं। उसके लिए आप अलग-अलग तरह के मार्केटिंग प्लान बना सकते हैं । जैसे कि एक के साथ एक फ्री।