दोस्तों अगर आप किसी ऐसे बिजनेस आइडिया की तलाश कर रहे हैं । जिसको आप कम इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सके और उससे अच्छा प्रॉफिट कमा सके। तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसे स्मॉल बिजनेस आइडिया के बारे में बताने वाले हैं । जिसको आप मात्र 6500 से शुरू कर सकते हैं । और इससे महीने मैं लाखों रुपए तक कमा सकते हैं ।
जी हां दोस्तों यह बिजनेस आइडिया है। लुफा बनाने का अगर आप नहीं जानते लुफा क्या होता हैं ? तो मैं आपको बता दूं। कि लुफा जाले का बना होता है ।और इसका इस्तेमाल नहाते समय शरीर को साफ करने के लिए किया जाता है। तो दोस्तों आप भी लूफा बनाने के इस बिजनेस शुरू कर सकते हैं। क्योंकि इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा इनवेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और इससे आप अपने घर में ही बना सकते हैं। और इसे बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
लूफा बनाने के लिए इन चीजों की होगी जरूरत
दोस्तों लूफा बनाने के लिए आपको तीन चीजों की जरूरत पड़ेगी , पहला है नेट यानी कि जाल , दूसरा है रस्सी और तीसरा है कैंची जो कि आपको बना बनाया मिल जाएगा इन सभी समान को आप होलसेल मार्केट से खरीद सकते हैं। इसके अलावा आपको एक लूफा मेकर खांचे की भी जरूरत पड़ेगी । जो आप किसी फर्नीचर वाले से बनवा सकते हैं।
लूफा का उपयोग
इसका नहाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक वस्तु है। जो शारीरिक गंदगी दूर करने में मददगार साबित होता है। प्राकृतिक लूफा पेड़ – पौधों और सब्जियों को सुखा कर तैयार किया जाता है ।

लूफा का व्यापार
प्रकृति ने हमें बहुत कुछ दिया है। प्राकृतिक संसाधन सामान्य रूप से प्रकृति के द्वारा दिया गया एक उपहार सूरज की रोशनी, पानी, मिट्टी और हवा प्राकृतिक संसाधनों के कुछ ऐसे उदाहरण है। जो मनुष्य को हस्तक्षेप के बिना स्वाभाविक रूप से उत्पादित होते हैं। यह प्राकृतिक में प्रचुर मात्रा में पाए जाते हालांकि ऐसे और कई अन्य प्राकृतिक संसाधन भी है । जो आसानी से नहीं मिलते आज हम आपको एक ऐसी ही प्राकृतिक लूफा के बारे में बताएंगे । जिसे नहाने में लोग खूब इस्तेमाल करते हैं।
| इसे भी पढ़ें : 1 लाख लगाओ 3 लाख कमाओ यह बिज़नस कर देगा मालामाल
| इसे भी पढ़ें : एक पेढ की कीमत 2 लाख आज ही करें चन्दन की खेती
इस तरह बनाए लूफ़ा
लूफा बनाना बहुत ही आसान है । इसे आप अपने हाथ से ही बना सकते हैं। हालांकि हाथ से अच्छा नहीं बनता इसलिए आपको लूफा मेकर खाते की जरूरत पड़ेगी । जो कि आप खुद लकड़ी का भी बना सकते हैं या किसी फर्नीचर वाले से बनवा सकते हैं । लुफा बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक मीटर नेट को साइज में कट कर लेना है। और उसे लुफा मेकर खांचे की मदद से जिक जैक पैटर्न में मोड़ना है । और उसे रस्सी मैं फिट करके उसे उल्टा कर देना है। जिससे आपका लुफा बनकर तैयार हो जाएगा।
| इसे भी पढ़ें : हजारों सालों से किया जा रहा है ऑर्गेनिक फार्मिंग बिजनेस का बिज़नस
| इसे भी पढ़ें : यह बिज़नस कमा कर देगा 1.5 लाख से 2 लाख हर महिना
कितनी आएगी लागत?
नेट आपको 1 मीटर के हिसाब से मिल जाएगा लेकिन इसे आपको होलसेल में खरीदना होगा। अगर आप 3000 मीटर नेट खरीदने हैं । तो यह आपको 3000 में मिल जाएगा । रस्सी भी आपको 1 के हिसाब से मिल जाएगी अगर आप 3000 रस्सी खरीदने हैं । तो यह भी आपको 3000 में मिल जाएगा । इसके अलावा आपको 500 खांचे बनाने वाले को देने होंगे। यानी कि दोस्तों इस बिजनेस में कुल आपके 6500 की लागत लगेगी।
कितना होगा प्रॉफिट?
3000 मीटर नेट में आप 3000 लूफ़ा बना सकते हैं और मार्केट में 1 लूफ़ा का प्राइस 45 से लेकर 60 तक का होता है । लेकिन अगर आप इसे होलसेल में 20 के हिसाब से भी बेचेंगे तो आपको 3000*20=60000 रुपए का प्रॉफिट होगा जिसमें से अगर आप 6500 इंवेस्टमेंट का निकाल दें। तो आपको 53500 का नेट प्रॉफिट होगा तो दोस्तों यह है लूफ़ा मेकिंग स्मॉल बिजनेस आइडिया जिसे आप 7000 से शुरू कर सकते हैं और हर महीने 40 से 50000 का प्रॉफिट कमा सकते हैं।
Pingback: Small Business Idea: यह बिज़नस ना ही कभी रुका था ना ही कभी रुकेगा और देगा मोटी कमाई। आज ही सुरू करें
Pingback: Small Business Idea: ज्यादा सोचने से अच्छा है 1500 से 2000 प्रतिदिन कमाओ इस बिज़नस से
fondus xyandanxvurulmus.wv7N5K0v3g99
thx