हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब आज आपके लिए इस पोस्ट में कुछ ऐसा लेकर आए हैं । जो आपको बेरोजगार को रोजगार देने में मदद करेगा एक ऐसा बिजनेस जो सबका पसंदीदा है। परंतु उसको करने में सब लोग कतराते हैं। आज हम बताएंगे कि कैसे आप बिज़नस खोल सकते हैं या इस बिजनेस को कैसे शुरू कर सकते हैं।
अब आप सोच रहे होंगे की क्या है यह बिज़नस जो की सबका पसंदीदा है , यह बिज़नस है पानीपूरी का । जिसे हम गोल गैपपे भी कहते हैं । तो देखतें पानीपूरी की अधिक मांग क्यों है?
दोस्तों पानी पूरी पूरे भारत की पहचान बन चुकी है अगर आप कभी भी किसी के साथ बाजार में जाते हैं तो आपको पानी पुरी वालो की दुकान हर 2 किलोमीटर के अंदर देखने को मिल जाती है। आजकल समय जो डिजिटल समय है । आधुनिक समय में भी इससे बढ़िया व्यंजन की मांग में कभी कमी नहीं देखी गई। हर कोई इसका दीवाना बना फिरता है । खासकर लड़कियां पानी पूरी को बहुत ज्यादा पसंद करती है । इसी वजह से आपको हर बड़े शहर और उसके बड़े हर मॉल में आपको पानी पुरी देखने को मिलेगी दोस्तों आप भी बहुत कम पैसों में एक बहुत बढ़िया बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
पानीपुरी बिजनेस शुरू करने के लिए कितने पैसे लगेंगे?
जब भी हम कोई बिजनेस शुरू करते हैं तो उसमें इन्वेस्टमेंट करना होता है । कुछ बिजनेस में ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करते है। तो कुछ मैं कम अगर आप भी पानी पूरी कर काम शुरू करना चाहते हैं । तो इसके लिए आपको बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है । इस काम को आप 20000 से शुरू कर सकते हैं। लेकिन अगर आप किराए की दुकान लेते हैं और गोलगप्पे बनाने वाली मशीन खरीदते हैं। तो तब आपको 7000 से लेकर 80000 तक इन्वेस्टमेंट करनी पड़ सकती है।
पानीपुरी बिजनेस शुरू करने के प्रकार
- आप ठेला गाड़ी पर अपना पानी पूरी का बिजनेस सेट कर सकते हैं।
- आप पानी पूरी के होलसेल भी बन सकते हैं।
- गोलगप्पे की दुकान खोल कर भी आप इस बिजनेस को कर सकते हैं।
- पानीपुरी को बॉक्स में डालकर भी शाम को किया जा सकता है।

गोलगप्पे के बिजनेस को कैसे बढ़ाए?
दोस्तों सबसे जरूरी बात तब आती है। जब आप सब कुछ कर लेते हैं कमाई भी खूब कर लेते हैं। परंतु से सोचते हैं कि इस काम को आगे कैसे बढ़ाए ?आपको बता दूं आप बाजार में खुद भी जाकर कोई दुकान लगा सकते हैं ।अगर आपको घर बैठे काम नहीं करना या फिर आप किसी गरीब को रोजगार देकर उसकी भी अपने जगह पर छोटी मोटी कॉल लगा सकते हैं। इससे आप उसको महीने की सैलरी पर रखकर अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। आपको दुकान लगाने के लिए ऐसी जगह देखनी है जहां लोगों की भीड़ जाता हो और लोग अधिक से अधिक आए।
Business Idea: जितनी डिमांड उतना पैसा जितना चाहो उतना कमाओ, बस अब लूट लो
पानीपुरी के बिजनेस में कितना लाभ और मुनाफा होगा?
अगर आपने गोलगप्पा पानी पुरी का काम शुरू कर लिया है और पानी पुरी बनाने भी अच्छे तरीके से आ गई है। और आपने सब कुछ कर लिया जब आप दुकान को खोल लेते हैं। तब आप सोचते हैं । कि मैं यह काम किया है तो मुझे मुनाफा भी हो जिससे मैं भी कुछ काम पाऊं। दोस्तों इस काम को करके आप जब 1 घंटे में 4000 पूरी बना लेंगे इन 4000 पूरी में आप कम से कम 800 से 900 कमा सकते हैं । इस तरह आप कम मेहनत करके अधिक मुनाफा कमा सकते हैं । आपको बता दूं कि आप 8 घंटे काम करके 5000 से 6000 तक कमा सकते हैं और एक अच्छा जीवन बिता सकते हैं।