इस बिजनेस से जून जुलाई की गर्मीओ मैं लोगो को गर्मी से राहत दे कर कमा सकते हैं हर दिन 2000 रुपेय ।
क्या है ऐसा जिसे गर्मियों मैं पीना अच्छा होता है नींबू पानी शिकंजी पीना अच्छा होता है हेल्थी होता है टेस्टी होता है और सभी को पीना बहुत पसंद होता है बिजनेस करने के 2 तरीके होते हैं। पहला आप कोई ऐसा आईडिया प्लान करो जो कोई दूसरा ना कर रहा हो तो ऐसा कोई आईडिया मिलेगा ही नहीं है ।
दूसरा तरीका है जो लोग कर रहे हैं उसी को नए तरीके से करना या फिर नई जगह पर करना । मन लो कोई बिजनेस किसी ने USA में किया है अगर आप उस नूसीनेस्स को इंडिया में करेंगे तो वह इंडिया के लिए नया होगा।
कैसे शुरू करें यह बिजनेस ?
हम किसी भी पार्क में जाते हैं एक्साइज करते हैं । रनिंग करते हैं खेलते हैं कूदते हैं और भी बहुत सारी चीजें करते हैं फिर थक जाते हैं। पार्क से बाहर निकलते हैं वहां कोने पर हमें एक शिकंजी वाला दिखता है। हम उससे शिकंजी नहीं लेते क्योंकि हम सोचते हैं कि वह पानी कैसा होगा प्यूरीफायर का होगा या नहीं होगा। अब हम यह बिजनेस शुरू करने के लिए अपनी गाड़ी ले जाएं और पार्क के कोने पर लगाएं । टेबल चेयर डालकर सेटअप बैठा ले। थरमस निकालें और हम इस तरह नींबू पानी का बिजनेस कम खर्चे से शुरू कर सकते हैं ।

मार्केटिंग करना भी जरूरी ।
जब आप यह बिजनेस शुरू करें तो केवल एक शिकंजी वाले बनकर कभी ना करें। अपने काम को एक पहचान दें एक नाम दें क्योंकि आप अपने साथ कहीं ना कहीं और लोगों को भी इंस्पिरेशन दे रहे होते हैं।
अब जैसे आप इस बिजनेस का नाम रखेंगे होममेड शिकंजी। तो लोग अपने आप आपके बिजनेस की तरफ अट्रैक्ट होंगे। क्योंकि ऐसे नाम से ही हमारा माइंड सेट होता है कि यह एकदम प्योर है। या फिर आप इसका नाम मॉम्स शिकंजी भी रख सकते हैं अब देखिए यह नाम कितने यूनिट है मोम शिकंजी मींस मां ने ही बनाई होगी ना घर पर।
आप अपने आप को ओर लोगो से कैसे करोगे।
इसमें आप लोगों से अलग कैसे हो सकते हैं। आपको यह देखना हैं कि आप अपना प्रोडक्ट बेच रहे हो या फिर अपना एक्सपीरियंस । प्रोडेक्त से ज्यादा एक्सपीरियंस की वैल्यू होती है। जिसमें कस्टमर से सुनने को मिले कि हां मजा आ गया। आपका कंपटीशन पैकेट वाली शिकंजी से है और पार्क के कॉर्नर वाले शिकंजी वाले से है। जैसे ही आपने एक अच्छे फ्रेंड का नाम दिया जैसेकी होममेड शिकंजी या मॉम्स शिकंजी वैसे ही आपका पार्क के कॉर्नर वाले शिकंजी वालो से आपका कंपटीशन खत्म हो जाता है।
पैकेट से कैसे खत्म करें अपना Compitation।
पैकेट से कैसे खत्म होगा आपका Compitation कि आप बर्फ अलग से डाल कर दे रहे हो। अगर आप भल्ला पापड़ी खा रहे हो। तो केवल भल्ला पापड़ी खाने में इतना मजा नहीं आता जितना कि जितना उसके ऊपर समान डाला जाता है जो हम फ्रेश खाते हैं उसमें आता है। यहां पर आपका जो एक्सपीरियंस है वह आपको लोगों से अलग करता है। जो आइस क्यूब शॉप एक थर्माकोल में रखेंगे उसे भी आप हाथ से उठाकर शिकंजी में नहीं डालो। आइस क्यूब को उठाने वाला आता है उसकी सहायता से इस काम को करेंगे।
|Sucess Story: Mohan Singh Oberoi
इन्वेस्टमेंट कितनी होगी।
इसमें आपकी इन्वेस्टमेंट मैक्सिमम ₹8000 से ₹9000 तक लगेगी। छोटे-छोटे डिस्पोजल ग्लास जिसमें आप नींबू पानी डाल कर देंगे। 4 सैंपल आप सब करेंगे कस्टमर को आप उनको ऑप्शन देंगे कि अगर उनको अच्छा लगे तो आपको बताएं और सर्व करने के लिए। मान लो 10 लोगों को आपने सैंपल दिया उनमें से एक ने खरीदा तो ₹10 का अपने गिलास रखा हुआ है दो रुपए सैंपल की कॉस्ट निकाल लो दो ₹3 और निकाल लो ₹5 भी लगा लो तो ₹5 का मार्जिन हो गया
कैसे होगी सेल।
अगर आप फ्री सैंपल दे रहे हो और ऐसे ही लगाकर बेच रहे हो तो आपकी सेल होगी जरूर होगी लेकिन ऐसा नहीं है कि वहां पर बहुत ज्यादा बिक जाएंगे बहुत ज़्यादा बेचने है तो कैसे होगा।
हॉट एयर बैलून।
आप सभी ने हॉट एयर बैलून का नाम तो सुना ही होगा यह कहीं पर भी आप बनवा सकते हैं बड़ा नहीं छोटा बनवा लीजिए जिसकी कॉस्टिंग आपकी ₹5000 से ₹6000 तक आएगी। बलून इतना बड़ा होना चाहिए कि जो 1 किलोमीटर के दायरे से आसानी से दिख रहा हो और जिस पर लिखा हो होममेड शिकंजी । यह चीज आपके बिना कहीं घूमने मार्केटिंग का काम करेगी। इस तरह से आप अपना काम शुरू करेंगे तो एक पार्क के बाद दूसरा पार्क, उसके बाद तीसरा पार्क इस तरह से आपका बिजनेस बढ़ता चला जाएगा और आपको पता भी नहीं चलेगा कि कब वह एक बहुत बड़ा ब्रांड बन जाएगा।