Small Business Idea: दावा करता हूँ ये दो काम करके हो जाओगे मालामाल। होगी बम्पर कमाई

By | June 2, 2024

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको दो ऐसे Small Business Idea के बारे में बता रहे है जिसको आप मात्र 5,000 रुपए से शुरू कर सकते है और 20 से 30 हजार रुपए महिना आराम से कमा सकते है। इस business को करने के लिए ज्यादा पढ़ा लिखा होने की भी जरूरत नहीं है। जी हाँ दोस्तों कम पढे लिखे भी इस बिजनेस को आराम से कर सकते है। चलिए जानते है। की क्या है ये बिजनेस।

1. साइकिल रिपेयरिंग का बिजनेस

साइकिल रिपेयरिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें। दोस्तों जैसे कि आप जानते हो साइकिल रिपेयरिंग शॉप क्या होती है? और आपने कभी ना कभी साइकल चलाई तो होगी ही और साइकिल रिपेयरिंग शॉप तो जाना भी पढ़ा होगा तो आज हम उसी साइकिल रिपेयरिंग शॉप की बात करेंगे।जैसे कि आप जानते हो अब लोग ज्यादा साइकिल नहीं चलाते। क्योंकि आप लोग मोटरसाइकिल चलाने लगे हैं। पर इसका यह मतलब नहीं कि साइकिल चलाना बंद हो गया है या अब से साइकिल नहीं चलाई  जाएगी।

साइकिल मैं अब नया ट्रेंड आ गया है । साइकिल अब गेयर वाली चलने लगी है और अब तो आपको बैटरी वाली साइकिल भी देखने को मिल जाएंगे शहरों में आपको बस अपने एरिया के साइकिल रिपेयरिंग शॉप से आगे निकलना होगा। सारी सर्विस रिपेयरिंग टूल्स रखकर आप ऐसा काम कर पाएंगे।अगर आप साथ में साइकिल भी बेचते हो तो काफी अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हो। क्योंकि अब साइकल तो 1 लाख तक की आने लगी है। और अलग-अलग टाइप की साइकिल आपको देखने को मिल जाएंगी। मार्केट में और यह ऐसा बिजनेस है जो साल के 12 महीने चलेगा।

साइकिल रिपेयरिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें?

चलिए अब कुछ ऐसे पॉइंट पर बात करते हैं जिसे आपको साफ पता चल जाएगा कि आपको यह बिजनेस करने में क्या-क्या लगेगा?

 जगह

देखिए इस साइकिल रिपेयरिंग शॉप को ओपन करने के लिए आपको ज्यादा जगह की जरूरत नहीं पड़ेगी एक छोटे से रूम से भी आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। 200 से 300 फीट एरिया से काम चल जाएगा। कुछ जरूरी चीजें लगती है । जो साइंस से भी बहुत छोटे होते हैं। तो बहुत कम जगह में आप आराम से उनको रख सकते हो। जैसे बाहर एक खराब टायर लड़का कर भी आप दिखा सकते हो  कि यहां साइकिल रिपेयरिंग की शॉप है या बोर्ड लगाना हो तो और भी अच्छा है।

 इन्वेस्टमेंट क्या होगी

मात्र 5000 से आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हो। क्योंकि साइकिल ठीक करने में कम चीजें लगती है वह आराम से 5000 में आ जाएंगे। मैं आपको नीचे लिस्ट भेज दूंगी जिसमें आप देख सकते हो कि क्या-क्या लागत लगेगी?

आपको साइकिल के सारे पार्ट्स रखने होंगे जैसे टायर, ब्रेक, सीट।

  1. इलेक्ट्रिकल कनेक्शन
  2. एयर कंप्रेसर
  3. कॉन्बिनेशन प्लेयर
  4. वाटर पंप
  5. साइड कटाई
  6. ब्रश
  7. स्क्रू ड्राइवर
Small Business Idea: दावा करता हूँ ये दो काम करके हो जाओगे मालामाल। होगी बम्पर कमाई

मुनाफा क्या होगा

आपने जिस एरिया में शॉप खोली है उस पर डिपेंड करेगा कि कितना ज्यादा लोग वहां साइकिल चलाते हैं। और जितनी ज्यादा वहां पब्लिक है अगर कोई साइकिल सर्विसिंग करवाने आता है। तो उसमें बहुत सारे काम हो सकते हैं जैसे उनको न्यू टायर लगवाना होगा या चैन लगवानी होगी साइकिल के ब्रेक अच्छा खराब हो जाते हैं।  साइकिल रिपेयरिंग शॉप चलाने के लिए आपको साइकिल के सारे पार्ट्स रखने होंगे तभी आप की साइकिल रिपेयरिंग की शॉप चल पाएगी और आप अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे।

2. पान की दुकान

 पान की दुकान क्या है?

पान की दुकान यानी ऐसी जगह जहां पान के रिलेटेड सभी समान बिकते हैं । जैसे पान की दुकान में आपको पान बनारसी इत्यादि प्रकार के पान मिलते हैं साथ में बीड़ी, सिगरेट, पान मसाला, इलायची ,नमकीन, पानी की बोतल यह सब मिलता है। इस दुकान को आप एक जगह मैं लेकर भी शुरू कर सकते हैं। आप चाहे तो खोका या टपरी इसमें से किसी से यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं । इस बिज़नेस में आपको पान बेचने पर अच्छा प्रॉफिट मिल सकता है इस बिज़नेस में प्रॉफिट मार्जिन भी काफी अच्छा होता है।

दुकान का खोखा तैयार करें

आज दुकान की जगह का चुनाव करने के बाद उस जगह पर आप दुकान लगाना चाहते हैं। या खोखा लगाना चाहते हैं यह भी आपको देख लेना है। मैं आपको कहूंगा कि आप अपने बजट के हिसाब से देखें खोका यानी जो लड़की का होता है। जो आपको सस्ते में बन जाएगा शॉप में आपको पैसे लगाने पड़ेंगे पर शॉप आपकी खुद की और परमानेंट होनी चाहिए।

| इसे भी पढ़ें : Business Idea: यह बिज़नस कमा कर देगा 1.5 लाख से 2 लाख हर महिना

  पान बनाने में रो मटेरियल

  1. पान का एक पत्ता
  2. गुलकंद
  3. चूना
  4. मीठी चटनी
  5. केसर
  6. टूटी फ्रूटी
  7. सौंफ
  8. नारियल
  9. एक सुपारी

3 thoughts on “Small Business Idea: दावा करता हूँ ये दो काम करके हो जाओगे मालामाल। होगी बम्पर कमाई

  1. Pingback: Small Business Idea: इस बिजनेस को करके नौकरी से ज्यादा होगी कमाई आज ही शुरू करें

  2. Pingback: Business Idea: बर्फ फैक्ट्री के बिजनेस से हर महीने कमाओ कम से कम 4 से 5 लाख

  3. Pingback: Small Business Idea : महीने की कमाई होगी 2 लाख से 5 लाख जल्दी करें ये काम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *