Small Business Idea: नौकरी के साथ शुरू करे ये काम और कमाए 70 से 80 हजार महिना

By | June 2, 2024

नौकरी के साथ शुरू करे ये बिजनेस और महीने में 70 से 80 हजार रुपए आसानी से कमाए।बढ़ती महंगाई के चलते नौकरी से सभी खर्चो व सपनों को पूरा करना बहुत कठिन हो गया है। ऐसे में आप एक अच्छे बिजनेस के बारे में सोच रहे है। तो हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया लाये है जो आपको अच्छी कमाई की संभावना देता है। और आपकी जरूरतों के साथ-साथ आपके सपनों को भी पूरा करने मे मदद करता है।

कार ड्राइविंग स्कूल का व्यवसाय

वर्तमान में हर दिन कोई ना कोई कार लांच होती रहती है ।आज के समय में आपको कम दाम में एक से बढ़कर एक कार खरीदने को मिल जाएंगे यही कारण भी है। कि पिछले कुछ वर्षों में भारत में रह रहे लोगों में कार खरीदने का एक अलग सा जोश देखने को मिल रहा है।

कार ड्राइविंग स्कूल क्या होता है ?

सबसे पहले कार ड्राइविंग स्कूल क्या है ?यह जानना आवश्यक है। तो जहां पर कार को चलाना सिखाया जाता है। उसे कार ड्राइविंग स्कूल कहते हैं यह कार ड्राइविंग स्कूल चलाने वाले रोज कुछ किलोमीटर तक आपको गाड़ी चलाने देते हैं। जिसे गाड़ी चलाना सिखाया जा सके। यह स्कूल में ड्राइविंग से जुड़े कई तेल और लाइसेंस बनवाने के लिए जरूरी सभी स्किल भी सिखाए जाते हैं।

ड्राइविंग स्कूल के लिए जगह

कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले उसके सामान या मशीन आदि चीज रखने के लिए जरूरी जुड़े की आवश्यकता होती है।

आप किस स्थान पर खोल रहे उसका महत्व ज्यादा नहीं रहता लेकिन आपको कुछ जगह की आवश्यकता होती है । जैसे एक क्लासरूम जहां आप अपने छात्रों को मार्गदर्शन देंगे और एक ऑफिस जहां आप कंप्यूटर और अपने जरूरी कागजात को रख सकते हो।उसके अलावा गाड़ी पार्क करने के लिए भी कुछ जगह की आवश्यकता होगी।ड्राइविंग स्कूल आप कहीं पर भी खोल सकते हैं । ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगह में होना जरूरी नहीं है। क्योंकि आपकी यह स्कूल की गाड़ी जब आप अपने किसी छात्रों को सिखाएंगे। तो हर जगह जाएगी और आपका प्रचार होगा क्योंकि आपने अपनी गाड़ी पर का ट्रेनिंग का बोर्ड लगाया होगा।

कार ड्राइविंग स्कूल के लिए जरूरी वाहन

ड्राइविंग स्कूल शुरू करने में मुख्य रूप से एक ही चीज की आवश्यकता होती है और वह है। गाड़ी ड्राइविंग सीखने के लिए एक गाड़ी की आवश्यकता होती है। जिसमें 2 क्लच ,2 ब्रेक होते हैं। गाड़ी सिखाने के लिए एक गाड़ी कम से कम होनी चाहिए।जैसे-जैसे आप का बिजनेस बढ़ता है । उस तरह आप एक से अधिक गाड़ी ले सकते हैं और कुछ लोगों को काम पर रख के गाड़ी सिखा सकते हैं।

Small Business Idea: नौकरी के साथ शुरू करे ये काम और कमाए 70 से 80 हजार महिना

ड्राइविंग स्कूल बिजनेस निवेश

सबसे बड़ा प्रयास यही होता है कि निवेश कितना करना होगा ।तो दोस्तों ड्राइविंग स्कूल में वन टाइम इन्वेस्टमेंट वाला काम करता है। ड्राइविंग स्कूल शुरू करने के लिए मुख्य तौर पर गाड़ी की जरूरत होती है। जो आप अपने हिसाब से पुरानी ले सकते हैं जो 1.5 लाख से 3 लाख  तक आसानी से मिल जाएगी। ऑफिसर और क्लास रूम के लिए दो ऑफिस किराए पर ले सकते हैं और पार्किंग के लिए आप जिस बिल्डिंग में ऑफिस है। वहां पर बात कर सकते हैं।

 ड्राइविंग स्कूल बिजनेस को कैसे बढ़ाए?

कोई भी बिजनेस में अगर मार्केटिंग ना करी जाए तो बिजनेस ज्यादा नहीं चल सकता वर्तमान समय में मार्केटिंग बिजनेस के लिए जान समान हैं।ड्राइविंग स्कूल शुरु करते हैं। तो गाड़ी के ऊपर एक आपकी स्कूल का बोर्ड लगा लेना है जिससे जहां पर भी आप गाड़ी सिखाने के लिए जाते हैं । आसपास वाले गाड़ी देख ले तो उनको समझ आएगा कि यह गाड़ी सिखाने की स्कूल की शुरुआत हुई है।

  1.  आपका मुख्य ग्राहक युवा वर्ग है जिसे आप सोशल मीडिया पर एडवर्टाइज करके उन तक अपनी बात को पर जाकर नए ग्राहक ला सकते हैं।
  2.  अखबार में विज्ञापन देकर लोगों तक अपने ड्राइविंग स्कूल के बारे में बता सकते हैं।
  3.  ड्राइविंग स्कूल की जानकारी आप टीवी पर प्रकाशित कर सकते हैं जिससे आपके क्षेत्र में स्कूल के बारे में पता चल जाएगा।

| इसे भी पढ़ें : Business Idea: गज़ब आइडिया आज ही शुरू करे ये काम और कमाए 30,000 से 40,000 रुपए महिना

 ड्राइविंग स्कूल के बिजनेस में मुनाफा कितना होगा?

दोस्तों हम कोई भी बिजनेस की शुरुआत पैसा कमाने के लिए करते हैं और ड्राइविंग स्कूल में आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।एक व्यक्ति जो गाड़ी सीखने वाला होता है उससे 4000 रुपए प्रति महीने चार्ज करते हैं। और आपके एक बैच में 20 व्यक्ति भी होते हैं। तो ₹80000 आसानी से आते है। तो जल्द से जल्द इस बिजनेस को शुरू करके अपने सपनों को साकार करे।

4 thoughts on “Small Business Idea: नौकरी के साथ शुरू करे ये काम और कमाए 70 से 80 हजार महिना

  1. Pingback: Business Idea: जितनी डिमांड उतना पैसा जितना चाहो उतना कमाओ, बस अब लूट लो

  2. Pingback: बैनर विज्ञापन , Banner business

  3. Pingback: Medical Products , केमिकल प्रोडक्ट्स , Small Business Idea

  4. Pingback: Business Idea: बर्फ फैक्ट्री के बिजनेस से हर महीने कमाओ कम से कम 4 से 5 लाख - uslifstyle.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *