small business idea :युवाओ की किस्मत बदल देने वाला व्यवसाय कमाए 30,000 से 40,000 रुपए महीना

By | June 2, 2024

महंगाई के इस दौर में बहुत मुश्किल होता है ।केवल नौकरी के पैसे से घर चलाना इसलिए हर व्यक्ति यही सोचता है कि उसके पास कोई ऐसा तरीका हो जिससे वह ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकें। ऐसे में अगर आप मसाले का बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं। तो आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं और एकदम सही जगह आए हैंआज हम आपको ना केवल मसाले का बिजनेस कैसे शुरू करें! बताएंगे !बल्कि इसमें कितनी लागत लगेगी, मशीन, मुनाफा, पैकिंग ,मार्केटिंग सब की जानकारी भी देने वाले हैं।

दोस्तों मसाले का बिजनेस कोई भी व्यक्ति आसानी से शुरू कर सकता है हम जानते हैं  कि शुरुआत में हर किसी के पास इतने ज्यादा पैसे नहीं होते कि वह अपने बिजनेस के लिए कोई बड़ा गोदाम या बड़ी जगह खरीद सके। मसाले का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसे कम जगह में भी आराम से शुरू किया जा सकता है।

अगर हम मसाले के बिजनेस में लगने वाली कुल जगह की बात करें तो छोटे जगह पर यह बिजनेस शुरू करने के लिए इस  बिजनेस को घर से भी शुरू किया जा सकता है  यदि आपके घर में 15 बाई 15 का कोई कमरा खाली है  तो आप वहां से शुरुआत कर सकते हैं जैसे जैसे आपको मुनाफा बढ़ता जाएगा आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं।

जिन लोगों का बजट बहुत अच्छा है या फिर उन्हें जगह की कोई कमी नहीं है तो वह शुरुआत से ही ज्यादा इनवेस्टमेंट के साथ में मसाले का बिजनेस शुरू कर सकते हैं  इसके लिए ज्यादा कच्ची सामग्री पैकिंग मशीन मसाला पीसने की मशीन सभी की जरूरत होगी। इस हिसाब से आपको 400 से 500 फीट जगह की जरूरत पड़ेगी।

 मशीन/machine

कोई व्यक्ति यदि केवल अपने घर से ही छोटा बिजनेस शुरू करता है। तो वह बिना मशीन के खुद भी कार्य कर सकता है लेकिन बड़े स्टार पर बिजनेस शुरू करने के लिए मशीन की जरूरत होती है। क्योंकि सारा काम में एक व्यक्ति अकेले नहीं कर सकता।

  1. दोस्तों जब आप साबुत मसाला खरीद कर लाएंगे तो हो सकता है। कि इसमें कुछ कंकड़ पत्थर पहले से ही मौजूद हो ऐसी स्थिति में मसालों को साफ करने के लिए क्लीनर मशीन का प्रयोग किया जाता।
  2. दोस्तों जब आप साबुत मसाला खरीद कर लाएंगे तो हो सकता है। कि इसमें कुछ कंकड़ पत्थर पहले से ही मौजूद हो ऐसी स्थिति में मसालों को साफ करने के लिए क्लीनर मशीन का प्रयोग किया जाता।
  3. दोस्तों जब आप साबुत मसाला खरीद कर लाएंगे तो हो सकता है। कि इसमें कुछ कंकड़ पत्थर पहले से ही मौजूद हो ऐसी स्थिति में मसालों को साफ करने के लिए क्लीनर मशीन का प्रयोग किया जाता।
small business idea :युवाओ की किस्मत बदल देने वाला व्यवसाय कमाए 30,000 से 40,000 रुपए महीना

हमने आपको बताया कि मसाले का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको क्लीन, एंड ड्राई, ग्राइंडर इन मशीनों की जरूरत पड़ती है इस तरह की छोटी और बड़ी दोनों मशीनें मार्केट में मिलती है । आपको कितनी कच्ची सामग्री के लिए मशीनों की जरूरत है इस हिसाब से आप छोटी या बड़ी मशीन खरीद सकते हैं।

मसाले के बिजनेस में लागत

मसाले के बिजनेस में लगने वाली लागत सबके लिए एक जैसी नहीं है। क्योंकि इस बिजनेस को आपके स्तर पर शुरू करना चाहते हो लागत भी उसी पर निर्भर करती है अगर आप घर से ही बिजनेस शुरू करना चाहते हैं।तो आपको ज्यादा पैसे लगाने की जरूरत नहीं है। आप केवल 10 से 14 हजार में भी इसे शुरू कर सकते हैं क्योंकि इसके लिए केवल आपको मसाले का स्टॉक खरीदना होगा और उसे पैक करके या खुले रुप में बेचना होगा।लेकिन अगर आप किसी और कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते हैं। और बिना खुद का प्रोडक्ट बनाएं बिक्री पर मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आप 10 से 15 लाख भी लगा सकते हैं। डीलरशिप लेने पर कंपनी का प्रोडक्ट आप बेचते है तो कंपनी आपको कमीशन रहती है।

 बिजनेस के लिए सस्ता मसाला कहां से खरीदें?

 आपको मसाला ज्यादा मात्रा में मसाले खरीदना चाहते हैं तो आप ऐसी जगह से मसाले खरीद सकते हैं जहां पर उन मसालों का उत्पादन हुआ है क्योंकि यहां पर इनके बड़े बड़े होलसेलर होते हैं।अलग-अलग मसाले अलग जगह पर ज्यादा मात्रा में उगाए जाते हैं। अगर उदाहरण की बात करें तो हल्दी आपको आंध्र प्रदेश उड़ीसा तमिलनाडु जैसे क्षेत्रों में सस्ते दामों में मिलेंगी क्योंकि यहां पर उनका उत्पादन ज्यादा होता है।

मसाले की पैकिंग कैसे करें?

किसी भी बिजनेस में प्रोडक्ट की बिक्री ही मुनाफे का सबसे बड़ा कारण होती है। क्योंकि अगर बिक्री नहीं तो बिजनेस भी नहीं लेकिन क्या आपको यह पता है कि बिक्री को बढ़ाने और घटाने में पैकिंग का भी बहुत बड़ा योगदान होता है।अब सोचना यह है कि मसाले की पैकिंग कैसे करें? ताकि आपको ज्यादा मुनाफा हो सके तो दोस्तों अगर आप छोटे शहरों और गांवों में बिजनेस करना चाहते हैं। तो सबसे पहले अच्छा एक ही तरीकातरीका है ।आप हमेशा छोटे पैकिंग वाली मसाले बेचने की कोशिश करें जैसे 100 ,200 ,250 ग्राम क्योंकि इतने पैर वाले मसाले लोग ज्यादा खरीदते हैं। आपने खुद भी यह नोटिस किया होगा अपने घर में इसलिए छोटे पैकिंग से बिक्री भी ज्यादा होती है।

| इसे भी पढ़ें : Small Business Idea: कम लागत शुरू करे कभी ना रुकने वाला यह बिजनेस

मसाले का बिजनेस में कितना प्रॉफिट होगा?

मसाले का बिजनेस आप छोटे स्तर पर शुरू करें या फिर इसकी डीलरशिप लेकर बेचना शुरू करें दोनों में ही आपको बहुत मुनाफा होता है।अगर 10 से 15000 की लागत में शुरू किए गए बिजनेस की बात  करें तो आप इसमें शुरुआत से 15 से 30000 महीना आराम से कमाने लगेंगे लेकिन धीरे-धीरे आपकी कमाई बढ़ती जाएगी। अगर आप डीलरशिप लेते हैं। तो प्रत्येक प्रोडक्ट की बिक्री पर आपको अच्छा मुनाफा मिलता है। और कंपनी मार्केटिंग भी खुद करती है तो प्रोडक्ट आसानी से बिकते हैं तो इसमें आप 50000 तक शुरू में ही हर महीने कमा सकते हैं।

One thought on “small business idea :युवाओ की किस्मत बदल देने वाला व्यवसाय कमाए 30,000 से 40,000 रुपए महीना

  1. Pingback: Business Idea: इस बिज़नस को घर मैं ही शुरू करें और हर महीने कमाएं काम से काम 50 हजार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *