आज के इस आर्टिकल से हम आपको ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं। और महीने की अच्छी कमाई कर सकते हैं। यदि आप भी किसी ऐसे बिजनेस की तलाश कर रहे हो। जिसमें कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता हो। तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद फायदेमंद है। क्योंकि हम आज के इस आर्टिकल में एक ऐसी ही बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं। हम बात कर रहे हैं । फ्रूट जैम बिजनेस कम लागत में ही अपना बिजनेस शुरू कर सकते हो जैसा कि हमें पता है। कि रोड जाम का उपयोग सुबह नाश्ते में राय के साथ किया जाता है।
फ्रूट जैम बच्चों को काफी पसंद है। तो चांद को ब्रेड के साथ नाश्ते में यूज़ में लिया जाता है। तो आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हो । कि इसकी डिमांड कितनी रहती होगी। देश में इसकी डिमांड काफी रहती है। और यह आज ही नहीं आने वाले समय में भी खूब रहने वाली है । यदि आप फ्रूट जैम का बिजनेस करते हो तो आप महीने में काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि इसके डिमांड हमेशा रहने वाली है। इस बिजनेस को शुरू करके आप इसे धीरे-धीरे बड़ा भी बना सकते हैं । आज हम इस आर्टिकल के तहत आपको इस बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी बताएंगे।
फ्रूट जैम बनाने के लिए आपको किन-किन चीजों की जरूरत होगी?
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास जरूरत की सारी चीजें होनी चाहिए। काफी कम लागत में आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। अगर हम बात करें आम के फ्रूट जैम बनाने की तो इसके लिए हमें आम, शक्कर, अपनी और नींबू इन चीजों की जरूरत पड़ेगी। इसके साथ ही फ्रूट जैम तैयार करने के बाद पैक करने के लिए प्लास्टिक जार ,सिल्वर फाइल, सीलिंग मशीन की भी जरूरत पड़ेगी। जिन्हें खरीदने के लिए आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। आपको वजन मापने की मशीन और मिक्सर मशीन भी खरीदनी होगी । यह भी आप ऑनलाइन मंगवा सकते हैं। या अपने नजदीकी मार्केट से खरीद सकते हैं।

कितनी लागत लगेगी?
- सीलिंग मशीन 7 से ₹8000 तक आएगी।
- प्लास्टिक जार 5000 से ₹10000 तक।
- सिल्वर फॉयल ₹500 किलोग्राम।
- आम 50 से ₹100 किलोग्राम
- शक्कर ₹40 किलोग्राम
- मिक्सर मशीन 1500 से लेकर ₹2000 तक की।
- नींबू ₹5
किस प्रकार इन सबको मिलकर आपका लगभग ₹15000 की लागत से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
| इसे भी पढ़ें : एक पेढ की कीमत 2 लाख आज ही करें चन्दन की खेती
| इसे भी पढ़ें : पेट्रोल पंप मैं होगी बंपर कमाई
किस तरह बनाएं फ्रूट जैम?
आपको हम फ्रूट जैम बनाने की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं। हम आपको एक किलोग्राम के अनुसार समझाएंगे। ताकि आपको मात्र लेते समय किसी भी प्रकार की समस्या ना हो सबसे पहले आप एक किलोग्राम आम ले लें। आम के छिलके अच्छे से अलग कर ले फिर इन के छोटे-छोटे टुकड़े काटकर इन्हें किसी बर्तन में डालने और बर्तन में 700 ग्राम पानी डालें इसके बाद से मिक्सर में अच्छे से मिक्स कर ले।
50/इसके बाद आपको इस आम के मिक्सर को बर्तन में लेकर गैस पर चढ़ाना है। गैस पर गरम करते समय इसे चलाते रहना है। ताकि मिक्सर नीचे चिप के ना। अब आपको तीन चौथाई शक्कर डालना है। यानी की 700 ग्राम जिसे अच्छे से चलते हुए मिक्स करना है । मिक्स होने के बाद लास्ट में आपको थोड़ा सा नींबू का रस डाल देना है । अच्छे से मिक्स होने के बाद उसे गाढ़ा होने देना है। जब अच्छे से तैयार हो जाए तो फ्रूट जैम को प्लास्टिक जार मैं पैक कर ले। पैक करते समय इसके ऊपर सिल्वर फॉयल लगाले। इसके बाद आप मैन्युअल सीलिंग मशीन की मदद से पैक कर ले और बेचने के लिए भेज दे।
| इसे भी पढ़ें | 15 दिन रोज खाओ यह ड्राई फ्रूट मिलेंगे यह 5 आश्चर्यजनक फायदे
कितनी होगी कमाई?
इस बिजनेस को शुरू कर आप महीने की अच्छी कमाई कर सकते हो । हम आपको फिक्स प्रॉफिट तो नहीं बता सकते क्योंकि आम के दाम समय-समय पर बदलते रहते हैं। इसलिए बता दे कि जितना भी कॉस्ट होगा। जैसे कि अपने 1 किलो फ्रूट जैम बनाया और ₹100 का कॉस्ट आया जिसको आप मार्केट में 160 रुपए तक बेच सकते हैं। इस प्रकार से यदि आप दिन में कम से कम 20 किलो फ्रूट जैम बेचते हैं । तो आपको ₹1200 प्रतिदिन के बन जाएंगे और इस हिसाब से महीने के 36000 कमा सकते हों और भी जादा फ्रूट जैम बेच कर आप और भी जादा कमाई कर सकते हैं।
Pingback: Small Business Idea: 1 लाख लगाओ 3 लाख कमाओ यह बिज़नस कर देगा मालामाल
Electron Cash Wiki – Blackie.c3-soft.com https://wiki.electroncash.de/wiki/Blackie.c3-soft.com
Permissionless Innovation: Bitcoin Cash encourages permissionless innovation, allowing developers to build decentralized applications and services on top of its blockchain. https://www.bitchute.com/video/Gg1uICLzboa4/
With Bitcoin Cash, you control your money https://bchforeveryone.net/with-bitcoin-cash-you-control-your-money/
I’m still learning from you, but I’m making my way to the top as well. I certainly liked reading all that is written on your site.Keep the information coming. I enjoyed it!