Small Business Idea:5000 से 6000 मैं शुरू करें अपना बिज़नस।

By | June 2, 2024

यह बहुत ही पुराना बिजनेस है। लेकिन अब इसने एक नया रूप ले लिया है। पहले की तरह आज भी इस काम को कम पैसों के साथ किया जा सकता है। इस बिजनेस को शुरू कैसे किया जा सकता है। बाजार में मिलने वाले कई खूबसूरत, रंग-बिरंगे सॉफ्ट टॉय को बच्चो की और बुड्ढे की ओर आकर्षित हुए बिना नहीं रह पाते। इन खिलौनों की सुंदरता और मासूमियत अपनी अलग ही छाप छोड़ती है । किसी ने सच ही कहा है । कि कला की कोई कीमत नहीं आपने अब तक बाजार से कई सॉफ्ट टॉय खरीदे होंगे।

लेकिन आपने कभी सोचा है । कि इन्हें कौन बनाता है ?क्या कभी आपने खिलौने बनाने के बारे में सोचा। लेकिन आप भी बहुत आसानी से सॉफ्ट टॉय बनाकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। सॉफ्ट टॉय बनाना एक ऐसा बिजनेस है । जिसे महिलाएं भी आसानी से घर से शुरू कर सकते हैं । अगर आप सॉफ्ट टॉय बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। तो आपको बच्चों के मन की और उनकी जरूरतों के साथ-साथ बाजार में आ रहे। नए-नए ट्रेंडिंग खिलौनों को भी ध्यान में रखना होगा। सॉफ्ट टॉय ऐसे खिलौने है । जो किसी भी आयु वर्ग को भी भर सकते हैं। खासकर बच्चे और युवा लड़कियों को आपको ऐसे खिलौने बनाने का चुनाव करना होगा। जिससे आपको  प्रसिद्धि मिल सके।

 किस तरह का काम है?

आपको तमाम साइज के छोटे-बड़े और कई तरह के डिजाइन और खिलौने बनाने होते हैं।

कितनी जगह की जरूरत होगी?

सॉफ्ट टॉय बनाने के लिए आपको बहुत बड़ी जगह की जरूरत नहीं है । बल्कि इसके लिए आप अपने घर से एक छोटा से कमरे से शुरू कर सकते हैं । यदि आप इस बिजनेस से अधिक मुनाफा कमाना चाहते हैं । तो आप एक बड़े खाली कमरे को इस काम के लिए प्रयोग कर सकते हैं।

 लागत कितनी होगी।

इस काम में लागत की कोई सीमा नहीं है । फिर भी शुरुआत में इस बिजनेस में 5000 से 6000 लगाने भी काफी है । अगर आप काम की शुरुआत में 5000 से 6000 रुपए लगा सकते हैं । तो समझे कि आपका काम अच्छा चल सकता है।

कच्चा माल कहा से आएगा।

आपके पास पहले तो कुछ डिजाइन होनी जरूरी है। इन डिजाइंस को आप चाहे तो अपनी कल्पना से तैयार कर सकते हैं या फिर बाजार में आ रहे हैं । नए डिजाइन को लेकर उनकी ही कॉपी कर सकते हैं । सॉफ्ट टॉय बनाने के लिए आपको कच्चे माल में पॉलिस्टर लेना होगा । जो सॉफ्ट टॉय मै भरा जाता है। पॉलिस्टर अच्छा वाला 80 किलो और हल्के वाला 50 किलो तक आसानी से मिल जाता है। यह आप पर निर्भर करता है। कि आपने सॉफ्ट टॉय की क्वालिटी क्या रखना चाहते हो?

Small Business Idea:5000 से 6000 मैं शुरू करें अपना बिज़नस।

योग्यता क्या हों चाहिए।

आप सोच रहे होंगे कि सॉफ्ट टॉय मेकिंग के बिजनेस के लिए बहुत सारी योग्यता है । आप में होनी जरूरी है । लेकिन यह बात है कि इसमें आपको ना तो किसी क्वालिफिकेशन की जरूरत है। और आपकी पढ़ाई की या फिर आपकी आयु से इसमें कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन आपकी इस काम में रुचि होनी चाहिए। हालांकि अगर आप एक – दो महीने की ट्रेनिंग लेना चाहे तो वह ले सकते हैं । जिससे आपका हाथ साफ हो जाए इस काम के लिए । इस काम की योग्यता यही है। कि आप चीजों को कितनी जल्दी सीख सकते है और कितनी सफाई से काम करते हैं।

 सॉफ्ट टॉय कैसे खिलौना है? जो कि हर उम्र के लोगों को आकर्षित करता है । इसलिए आप इसे खिलौने के साथ-साथ सजावट के रूप में भी देख सकते हैं। इसकी  softness ही इसकी पहचान है। जो कि इसको बच्चों द्वारा खेलने से किसी प्रकार का नुकसान या फिर कोई समस्या नहीं होगी । अन्य खिलौने की टूट – फुट की शिकायत नहीं होगी। साथ ही लॉन्ग लाइफ टॉयज होते हैं। गिफ्ट शॉप के अलावा स्कूलों, बच्चों के अस्पताल में ,ऑफिस में, गाड़ियों  में ,मॉल में, इत्यादि स्थानों पर देखने को मिलता है।

| इसे भी पढ़ें : 10 से 15 हज़ार से शुरू करें 3000-4000 हर दिन कमाएं।

| इसे भी पढ़ें : ₹100000 कमाओ केवल 40 दिन में।

सॉफ्ट टॉय कैसे बनाएं?

सॉफ्टवेयर को बनाने के लिए विशेष कोई ट्रेनिंग की आवश्यकता नहीं है। आपको जिस भी साइजर कैटेगरी का सॉफ्ट टॉय बनाना है। उस सॉफ्ट टॉय का एक पीस खरीद कर उसकी सिलाई निकालकर उसका टेंपलेट तैयार करा ले  । साथ ही इसे बनाने के लिए और उसकी क्रिएटिविटी के लिए आप यूट्यूब की वीडियो से हेल्प ले सकते हैं।

| इसे भी पढ़ें : लाखों कमाने का आसान तरीका

|इसे भी पढ़ें : मोबाइल चार्जर असेंबलिंग Work

 सॉफ्ट टॉय के बिजनेस के लिए लाइसेंस।

सॉफ्ट टॉय का बिजनेस में कोई विशेष डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि इस बिजनेस में ना ही पर्यावरण को नुकसान है। और ना ही किसी नईंज़ प्रॉब्लम हैं ।

सॉफ्टवेयर का बिजनेस में मुनाफा कितना होगा?

सॉफ्ट टॉय बिजनेस में मुनाफा का एक अच्छा अवसर  देता है। यह बिजनेस एक स्मॉल बिजनेस में आता है। इस बिजनेस में 12 से 15% का मुनाफा ले सकते हैं।

One thought on “Small Business Idea:5000 से 6000 मैं शुरू करें अपना बिज़नस।

  1. Pingback: Small Business Idea:लागत से दुगना कमाने वाला बिज़नस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *