खाद पदार्थ यानी फास्ट फूड से रिलेटेड कुछ ऐसे बेहतरीन बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं। जिसे आप कम लागत के साथ शुरू करके अच्छी इनकम कर सकते हैं बहुत से ऐसे फास्ट फूड हैं। जिनका बिजनेस आज के समय में किया जा सकता है। भारत का जो फूड मार्केट है वह काफी ज्यादा बड़ा है। यहां पर आपको तरह-तरह के व्यंजन देखने को मिल जाते हैं साथ ही हर एक शहर में कुछ ना कुछ खास प्रकार के फूड जिस का लुफ्त आप कम रुपयों में उठा सकते हैं
ऐसे में आजकल व्यापारियों की सबसे पहले पसंद बन चुकी है खाने का बिजनेस अगर भी उन्हीं में से एक हैं। जिनको खुद का फूड बिजनेस शुरू करना है और आपके पास एक अच्छा सा बिजनेस आईडिया नहीं है। तो आप बिल्कुल सही जगह लिंक पर क्लिक किया है आप जानने वाले हैं। कुछ ऐसे ही स्ट्रीट फूड विंगर बिजनेस के बारे में जिसे आप खुद शुरू कर सकते हैं।
फास्ट फूड बिज़नेस
बहुत से लोगों को लगता है कि बिजनेस करना बहुत ही ज्यादा आसान है और बहुत से लोगों को लगता है की बिजनेस करना बहुत ही मुश्किल है आपके पास किसी बिजनेस को शुरू करने से संबंधित सामान्य जानकारी नहीं है। तब आप उस व्यापार में सफल नहीं हो सकते अगर वही आपको किसी बिजनेस में अच्छी जानकारी है। तो आप उसे सही ढंग से मैनेज कर सकते हैं और आपको उस बिजनेस में सफलता अवश्य मिलेगी. इसी तरह अगर आप बताएं बिजनेस शुरू करना चाहते हैं हर बार बताता ही रहता है किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको उस बिजनेस का प्लान बनाना पड़ता है
आपको बहुत सी चीजें जोड़ना होता है जैसे कि शुरुआती समय में आप कितने रुपए निवेश करना चाहते हैं आप कितना मुनाफा उम्मीद कर रहे हैं मार्केटिंग के लिए आप क्या क्या कर सकते हैं आपके टारगेट कौन-कौन से कस्टमर को सकते हैं इसके साथ ही अगर आप खाने से संबंधित व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो इस बात पर ध्यान देना होगा कि आने वाले 6 महीने का घर आपके पास पहले से रहना चाहिए आने वाले 6 महीने के खर्च को आपको तभी हाथ लगाना है जब आपके पास निवेश करने के लिए ऐसे बिल्कुल भी ना हो या फिर किसी परेशानी में हो यह जानते हैं बिना देरी के फूड स्टॉल बिजनेस के बारे में।

रिलेटेड टोपिक्स :
- रेस्टोरेंट बिजनेस
- बिरयानी बिजनेस
- चाइनीस फूड बिजनेस
- बर्गर स्टॉल बिजनेस
- चाय की स्टाल
- पाव भाजी स्टॉल
- इडली डोसा स्टॉल बिजनेस
- चिकन लिट्टी बिज़नेस
- मोमोज स्टॉल बिजनेस
जलेबी कचोरी का स्टाल:
भारत मैं आपको लगभग हर शहर में सुबह-सुबह जलेबी या कचोरी की स्टाल देखने को जरूर मिल जाएगी क्योंकि सुबह में हम बहुत व्यस्त रहते हैं जिसके कारण हम घर पर ब्रेकफास्ट नहीं कर पाते हैं तो हम कचोरी और जलेबी खाना पसंद करते हैं अगर आप कम लगत के साथ फूड बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह बिजनेस आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है इसकी शुरुआत करने के लिए लागत लगभग 30,000 तक आ सकती है। अगर आपको जलेबी कचोरी बनाना नहीं आता है तो आप किसी कारीगर को रख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : https://uslifstyle.com/top-10-tips-of-protine-diets-टॉप-10-टिप्स-ऑफ-प्रोटीन-ड/
मोमोज स्टॉल बिजनेस:
आलू खाने वाली भारत में बिल्कुल भी कमी नहीं है लोग यहां मोमो बहुत ज्यादा और अधिक पर पसंद करते हैं और स्ट्रीट फूड में मोमो सबसे ज्यादा बिकने वाला शाम के वक्त आपको हर शहर में कहीं ना कहीं मोमोज के स्टाल जरूर देखने को मिल जाएगी और वहां पर भी काफी ज्यादा मात्रा में भीड़ मिल जाएगी इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर आप स्टार्ट करते हैं तो आप कितना प्रॉफिट ले सकते हैं
इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी जगह का चयन करना होगा इसके साथ ही आपको एक अच्छा सा स्टाल में तैयार करना है जहां पर आपको अपना फूड यानी कि मोमोज जिसमें लगाना होता है आपका जो स्टाल है वह 15 हजार रुपए से ₹20000 में बनकर तैयार हो जाता है इसके लिए आपको कुछ बर्तन भी खरीदने होंगे जो मार्केट में आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं आपकी लागत लगभग 20000 में स्टार्ट हो जाएगी और आप हर दिन ₹1000 तक की आमदनी कर सकते है।
चिकन लिट्टी बिज़नेस:
अगर आप उत्तर प्रदेश और बिहार में कोई बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए चिकन लिट्टी स्टार विनर काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। इसी के साथ आप दिल्ली मुंबई जैसे बड़े शहरों में भी इसकी शुरुआत कर सकते हैं और कम समय में बहुत ऊंचाई तक ले जा सकते हैं इस बिजनेस के लिए आपको चिकन लिट्टी बनाना आना चाहिए। अगर नहीं आता है तो पहले आपको सीखना होगा या फिर आप इस काम के लिए कोई कारीगर रख सकते हैं इसके बाद आपको एक अच्छा सा स्टॉल बनवाना होगा और अपनी सही जगह पर चयन करना होगा सारा कच्चा सामान आपको होलसेल मार्केट में काफी सस्ते में मिल जाएगा इसकी लागत लगभग ₹25000 से ₹30000 तक आती है।
इडली डोसा स्टॉल बिजनेस:
स्टार भारत के साउथ इलाकों में लोग इडली और डोसा खाना कितना ज्यादा पसंद करते हैं या शायद मुझे और आपको बताने की आवश्यकता नहीं है इसके साथ ही पूरे भारत में खाने वाले लोग बहुत ज्यादा है लोग इस डिश बहुत ज्यादा खाना पसंद करते हैं अगर आप यह बिजनेस करने के लिए सोच रहे हैं तो आप बहुत ही अच्छी हम नहीं कर सकते हैं अगर आप अपने शहर में इस बिजनेस के स्टॉल लगाते हैं तो आपके लिए इडली डोसा बहुत बेहतरीन चुनाव हो सकता है। अगर आप एक थाली की वैल्यू लगभग 60 से ₹80 तक की आती है ऐसे में अगर आप 1 दिन में 100 प्लेट बेकते है तो आप अपनी आमदनी का आइडिया लगा सकते हैं।
पाव भाजी स्टॉल:
शाम के समय आपको हर पावभाजी स्टाल पर लोगों का जन सैलाब देखने को मिलेगा इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि कम दम में लोगों को पेट भरके अच्छा खाना मिल जाता है ₹15000 से ₹20000 का निवेश करके इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है जब आपको भी सही तरीके से चलने लगे तो पाव भाजी के साथ-साथ लोगों को और भी तरह-तरह की डिश सर्व कर सकते हैं।
चाय की स्टाल:
भारत में लोग चाय पीना कितना पसंद करते हैं यह शायद मुझे आपको बताने की जरूरत नहीं है सुबह हो या शाम हो दोपहर वह गर्मी हो या ठंडी हो या फिर बरसात मौसम में लोग चाय पीना चाहते हैं ऐसे में अगर आप पार्ट टाइम फुल टाइम इस बिजनेस को स्टार्ट करना चाहते हैं तो कर सकते हैं आज के समय में आपने देखा होगा कि चाय वाले अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट करके करोड़पति बन चुके हैं इसको करना चाहते हैं तो एक सही प्लानिंग के साथ इस बिजनेस को शुरू करें इसके साथ इसकी लोकेशन व नाम को ध्यान में रखते हुए काम करें।
इसे भी पढ़ें : https://uslifstyle.com/small-business-ideaबिस्किट-बिज़नस-शुरू-कर/
बर्गर स्टॉल बिजनेस:
अभी के समय में भारत में बर्गर बहुत ज्यादा स्टेट में है और ऐसे में आप समझ सकते हैं कि भारत में बर्गर के निर्माण कितनी ज्यादा है और अगर आप समझ रहे हैं कि बर्गर का दुकान या स्टार स्टार्ट करने से हमें ज्यादा कमाई नहीं होगी शायद आपकी गलतफहमी है इसमें अगर आप एक बार करके लागत देखे तो मात्र ₹10 आती है और हर बार घर के पीछे₹20 का प्रॉफिट तो ले ही सकते हैं बाकी बर्गर वालों से थोड़ा हटकर बनाने की कोशिश करें इसके बाद देखें कि आपका बिजनेस कैसे रॉकेट की तरह बुलंदियों को हासिल करता है।
चाइनीस फूड बिजनेस:
भारत में चाइनीस फूड की डिमांड कितनी ज्यादा है यह तो आप सभी को पता है हम चाइनीस फूड खाना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं आप एक फायदेमंद बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो चाइनीस फूड बिजनेस आपके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको चाइनीस फूड बनाना आना चाहिए यदि नहीं आता है तो आप यह काम किसी कारीगर से करा सकते हैं।
बिरयानी बिजनेस:
हाल ही में जोमैटो और सूखे जैसी कंपनी ने बताया है कि लॉकडाउन के वक्त सबसे ज्यादा लोगों ने बिरयानी आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर आपको स्वादिष्ट बिरयानी बनाना आता है तो आप इस बिजनेस कितना अच्छा लाभ कमा सकते हैं बिरयानी बनाना नहीं आता है। तो आपको यूट्यूब पर ऐसे बहुत से वीडियोस मिल जाएंगी जहां से आपको बिरयानी बनाने के लिए काफी अच्छी रेसिपी मिल जाएंगी क्षेत्र में इस बात का फायदा उठाकर अच्छी अच्छी कमाई कर रहे है। स्टॉल में आप लोगों के लिए ऑप्शन रख सकते हैं वेज बिरियानी या फिर नॉन वेज बिरयानी का।
रेस्टोरेंट बिज़नस:
जहां पर लोग बाहर से आते हैं या फिर उस जगह पर बस ट्रक आदि ज्यादा चलते हैं आप ऐसी जगह यह व्यवसाय कर सकते हैं आपको कई प्रकार के फूड रखने होंगे जैसे चावल, दाल ,रोटी, सब्जी, मुर्गा मछली अंडा इत्यादि इन सभी फूड के अलावा आप चाहे तो और भी फूड अपने ढाबे पर रख सकते हैं इससे आपकी अच्छी कमाई हो सकती है ।
Pingback: Small Business Idea:5000 से 6000 मैं शुरू करें अपना बिज़नस।
Pingback: Business idea:यह बिज़नस कर देगा पैसों की बारिश देगा मोटा मुनाफा - uslifstyle.com