अगर इस बिज़नस की बात करें तो आदि काल से ही मनुष्य जाति सामाजिक और आर्थिक प्रयोजन के लिए बकरी पाल रही है।कहने का मतलब यह है । कि अपनी कमाई के लिए जिन पक्षियों का पालन किया जाता है । उनमें से एक बकरी पालन है ।भारत में बकरी पालन से अधिक से अधिक लोग जुड़े हुए हैं।
बकरी पालने के लाभ क्या-क्या है ?
बकरी पालने के बहुत सारे लाभ होते हैं।
- बकरी पालने के लिए कम खर्च और कम जगह लगती है । इसमें हानि की संभावना भी कम होती हैं।
- चूंकि बकरियां आकार में छोटी एवं स्वभाव में शांत होती है। इसलिए घर की महिला या सदस्य भी इनका पालन कर सकते हैं ।
- बकरियों को खुले चारग़ाहो में चरने के लिए भी ले जाया जा सकता है । जिससे इनके पालन में बेहद कम खर्चा आता है । कहने का मतलब यह है । कि जितने खर्चे में एक गाय और भैंस पाली जाएगी इतने खर्चे में तो चार-पांच बकरियां पाली जाएंगी। इसलिए इस बिजनेस को हर वह व्यक्ति शुरू कर सकता है ।जिसके पास बिजनेस करने के लिए ज्यादा पैसा नहीं है।
लाभ
- बकरियों का पालन मास के लिए ही आदित्य किया जाता है। भारत में इनकी काफी मांग है। बाजार में बकरी के मांस की मांग वह दाम भी बहुत है । इसका मांस खाने में स्वादिष्ट होता है।बकरी का दूध आसानी से पचता है। यह रोगी को भी दिया जा सकता है। गाय के दूध से कभी-कभी बच्चों को एलर्जी होती है । परंतु बकरी के दूध से एलर्जी होने की घटना काफी कम नजर आती है।
- बकरी के चमड़े का प्रयोग चमड़ा उद्योग में कच्चे माल के रूप में किया जाता है । इससे कई चीजें तैयार की जा सकती हैं । जैसे कि जूते ,दस्ताने ,जैकेट, फैंसी बैग आदि । जैसे चीजें बना सकते हैं।
- इस बिजनेस को करने के लिए अधिक खर्च करने की आवश्यकता नहीं पड़ती । यह घास ,बैल, पत्तियां ,गाय भैंस चरने के उपरांत रही सही छोटे-छोटे, घास ,झाड़ियों ,सब्जियों और फलों के छिलके आदि खा लेती है।
भारत में लगभग सभी राज्यों मे ही बकरी पालन कम या ज्यादा किया जाता है । लेकिन बकरी पालन में राज्य परीक्षा बंगाल, राजस्थान ,उत्तर प्रदेश ,महाराष्ट्र तथा बिहार है। बकरी पालन के महत्व को देखते हुए कहा जाता है । कि वैज्ञानिक तरीके से यह बिजनेस करने से अधिक लाभ कमाया जा सकता है।
बकरी पालने शुरू करने के लिए आप को कम से कम 400000 से ₹500000 तक की जरूरत पड़ेगी। जिससे आप बकरियों के लिए उनका दाना पीना और उनके देखभाल की जिम्मेदारी उठा सकते हैं। यह लागत आपकी शुरुआती बकरियां खरीदने में ,शेड बनाने में ,बकरियों का चारा खरीदने में ,लगेगी इस बिजनेस से आपको अपनी लागत से ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है।
| इसे भी पढ़ें : छोटा सा बिजनेस आपको कमा कर देगा लाखों। गाँव और शहर सब जगह चलेगा!
बकरी पालने का बिजनेस की योजना बनाई
किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले एक प्रभावी बिजनेस प्लान बनाना बेहद जरूरी होता है। क्योंकि यह बिज़नस को शुरू करने मैं आसान हो जाता है। यहां तक कि यह योजना आने वाले दो-तीन ,5 वर्षों को ध्यान में रखकर बनाई जाती है।उसके बिजनेस में आने वाली अनिमित लागत एवं अनुमित कमाई डीटेल्स का भी प्लान करते हैं । जिससे आदमी अपने बिजनेस पर खर्च होने वाले पैसों की व्यवस्था पर पाने में सक्षम हो जाए। भारत जैसे देशों मे पशु पालन बिजनेस सदियों से चला आ रहा है ।ऐसा ही एक बहुत ही लोकप्रिय है। उनमें से एक है बकरी पालने व बिज़नस बकरियों की कुल संख्या लगभग 12 करोड़ है।
बकरी पालने के तरीके
- बकरी पालन यूं तो काफी आसान बिजनेस है लेकिन हमें इसमें कई महत्वपूर्ण चीजों का खास ध्यान रखना होता है।
- बकरी पालन के लिए सबसे पहले ध्यान रखना होता है । कि उन्हें बकरियों को ठोस जमीन पर रखा जाए जहां नमी ना हो।
- बकरियों के चारे में हरी पत्तियों को जरूर शामिल करें हरा चारा बकरियों के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
- बारिश से बकरियों को दूर रखें क्योंकि पानी में लगातार भीगना बकरियों के लिए नुकसानदायक है।
- बकरियों के लिए अच्छी जगह चुनी पर याद रखें जगह आपकी खुद की हो तो ज्यादा बेहतर रहेगा जिससे आम भाषा में बड़ा कहते हैं। इनके लिए 1 से 2 एकड़ की जमीन की आवश्यकता होती है। रेंट या किराए पर बकरी पालना उचित नहीं होता। वह काफी महंगा पड़ता।
Pingback: Small Business Idea:5000 से 6000 मैं शुरू करें अपना बिज़नस।